Advertisement

Atiq Ahmad Property: माफिया अतीक अहमद, अशरफ और उसके परिवार की करोड़ों की नामी, बेनामी संपत्तियों को पुलिस ने जब्त कर लिया है। अतीक-अशरफ की हत्या के बाद अब परिवार के सदस्य अवैध रूप से अर्जित संपत्तियों को बेचने में लगे हैं।

Advertisement

ईडी और पुलिस की जब्तीकरण से पहले माफिया परिवार की बेनामी संपत्तियों को औने-पौने दामों पर बेचने का खेल शुरू हो गया है। इसमें सबसे ज्यादा सक्रिय अशरफ की पत्नी जैनब फात्मा और उसका भाई एक लाख का इनामी सद्दाम है। चूंकि दोनों ही फरार चल रहे हैं, ऐसे में पुलिस को सुराग मिला कि ऐसी संपत्तियों को अतीक के वकील विजय मिश्र के मार्फत बेचने की तैयारी की गई थी।

अब विजय मिश्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा तो कई बेनामी संपत्तियों के राज खुल गए। प्रयागराज एयरपोर्ट के पास कटहुला में अतीक की तीन से चार करोड़ कीमत की जमीन का पुलिस को पता चला है। इसी जमीन के सौदे के लिए लखनऊ में मीटिंग थी। डील तय थी, जैनब, सद्दाम और विजय मिश्र को डील पक्की करनी थी। सद्दाम की लोकेशन ट्रेस करने में जुटी बरेली पुलिस को भनक लगी तो प्रयागराज पुलिस भी लखनऊ चल पड़ी। सौदा होने से पहले ही पुलिस ने विजय मिश्र को पकड़ लिया। इसके बाद अतीक की बेनामी संपत्ति के राज और खुल गए।

अब पुलिस प्रयागराज एयरपोर्ट की करोड़ों की जमीन जब्त करने की तैयारी में है। सूत्रों के अनुसार, यह जमीन अवैध कमाई से अर्जित की गई। इसे अतीक ने दूसरों के नाम से खरीदा है। इसके साथ ही लखनऊ की एक जमीन को लेकर पुलिस दस्तावेज खंगाल रही है।

Source link

Advertisement