Advertisement

Advertisement

सांकेतिक फोटो
– फोटो : Social Media

Azamgarh :- आजमगढ़-मऊ मार्ग स्थित छठियांव गांव के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। हादसे की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया।  पड़िता गांव निवासी सत्येंद्र यादव (35) देर शाम मऊ जनपद होकर आजमगढ़ (Azamgarh) स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती अपनी बहन को देखने के लिए जा रहा था।

छठियांव गांव के पास देर रात अज्ञात वाहन के चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया। आस-पास के लोग उसे निजी चिकित्सक के पास ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और शव लेकर घर आ गए। जानकारी होने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

सत्येंद्र घर पर रहकर खेती का कार्य कर परिवार का जीवकोपार्जन करते था। पत्नी विमला देवी, मां चंद्रावती देवी सहित रिश्तेदारों के रोने बिलखने से गांव में चीख-पुकार मच गई। थानाध्यक्ष राजेश कुमार मिश्र ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर शव का पंचनामा करके Azamgarh पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Source link

Advertisement