Advertisement
Advertisement
बर्मिंघम: त्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद की भारतीय महिला युगल जोड़ी ने शानदार जीत दर्ज करके ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया लेकिन लक्ष्य सेन पुरुष एकल में हारकर बाहर हो गये। राष्ट्रमंडल खेलों की कांस्य पदक विजेता त्रीसा और गायत्री ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखते हुए युकी फुकुशिमा और सायाका हिरोटा की जोड़ी को रोमांचक मुकाबले में 21-14, 24-22 से हराया। पिछली बार सेमीफाइनल में पहुंचने वाली यह भारतीय जोड़ी अगले दौर में ली वेन मेई और लियू जुआन जुआन की चीनी जोड़ी से भिड़ेगी। पिछली बार फाइनल में जगह बनाने वाले सेन डेनमार्क के एंडर्स एंटोनसेन के खिलाफ किसी भी समय लय में नहीं दिखे और 52 मिनट में 13-21, 15-21 से हार गए। सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय पुरुष युगल जोड़ी भी चीन के विश्व नंबर 10 लियांग वेई केंग और वांग चांग से 21-10, 17-21, 19-21 से हारकर बाहर हो गई।
पुरुष युगल छठी वरीयता प्राप्त सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी भी दुर्भाग्यशाली रहे क्योंकि उन्हें अंतिम 16 में चीनी विश्व नंबर 10 लियांग वेई केंग और वांग चांग ने 58 मिनट में 21-10, 17-21, 19-21 से हराया।
पुरुष युगल छठी वरीयता प्राप्त सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी भी दुर्भाग्यशाली रहे क्योंकि उन्हें अंतिम 16 में चीनी विश्व नंबर 10 लियांग वेई केंग और वांग चांग ने 58 मिनट में 21-10, 17-21, 19-21 से हराया।
Advertisement