Bajaj CT100 real mileage in 1 Liter Petrol Price specifications and features

0
91
Bajaj CT100 real mileage in 1 Liter Petrol Price specifications and features
Advertisement

Advertisement
ऐप पर पढ़ें

पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के चलते इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की डिमांड में तेजी से इजाफा हो रहा है। हालांकि, जिन ईवी की रेंज ज्यादा है उनकी कीमत भी 1 लाख रुपए से ऊपर है। साथ ही, इन्हें चार्ज करने का ध्यान भूल जाए, या चार्जिंग के दौरान लाइट चली जाए तब मुश्किल बढ़ जाती है। ऐसी स्थिति में पेट्रोल गाड़ी ही काम आती है। इस महीने आप कोई मोटरसाइकिल खरीदने का प्लान करने हैं, तब बजाज का टू-व्हीलर एक ऑप्शन बन सकता है। बजाज के पास ऐसे कई मॉडल हैं जिनका माइलेज 70 से 90 किलोमीटर प्रति लीटर तक है। वहीं, हाईवे पर फिक्स स्पीड को टॉप गियर के साथ मेंटेन किया जाए तो मोटरसाइकिल का माइलेज और भी ज्यादा हो सकता है। बजाज CT100 का माइलेज दूसरी सभी मोटरसाइकिल से काफी ऊपर है। ये 1 लीटर पेट्रोल में 90 Kmph तक दौड़ जाती है। यानी गाड़ी में आधा लीटर पेट्रोल भी बचा है तब आपको ज्यादा टेंशन की जरूरत नहीं है, क्योंकि 45km के दौरान आपको कोई पेट्रोल पंप आसानी से मिल जाएगा।

बजाज CT100 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

>> बजाज CT100 में 99.27cc, 4-स्ट्रोक, सिंगल सिलेंडर नेचर एयर कूल्ड इंजन दिया है। ये लगभग 8Hp का पावर और 8.34Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन को 4 स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इसकी टॉप स्पीड 90 Kmph तक है। बाइक के फ्रंट में हाइड्रोलिक टेलिक्कोपिक के साथ 125mm व्हील और रियर में SNS सस्पेंशन के साथ 100mm व्हील दिया है। दोनों व्हील पर 110 ड्रम ब्रेक मिलते हैं। 

इन बाइक को दूर से ही पहचान रही पुलिस, फिर काट रही ₹25 हजार का चालान; ये 3 गलतियां पड़ रहीं भारी

>> यह कम्यूटर मोटरसाइक बेहद ही सिंपल और सरल डिजाइन के साथ आती है। इसमें सिंगल-पीस सीट, हैलोजन लाइट, फुल बॉडी ग्राफिक्स, अलॉय व्हील्स और कॉम्बी-ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसे ब्लू डिकल्स के साथ ग्लॉस एबोनी ब्लैक, मैट ऑलिव ग्रीन के साथ यलो डेकल्स, ब्राइट रेड डेकल्स के साथ ग्लॉस फ्लेम, ग्लॉस इबोनी ब्लैक, मैट ऑलिव ग्रीन और ग्लॉस फ्लेम रेड कलर में खरीद सकते हैं।

हीरो की नई स्प्लेंडर लॉन्च, ये सस्ते e20 इथेनॉल से भी चलेगी; 1 लीटर पेट्रोल पर बचेंगे इतने सारे रुपए

बजाज CT100 की कीमतें

बजाज की मोस्ट माइलेज CT100 मोटरसाइकिल की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 52,832 रुपए है। इसके CT 110X की कीमत 59,104 रुपए और CT 125X की कीमत 75,277 रुपए है। यानी आप इस बाइक को 110cc और 125cc के इंजन ऑप्शन में भी खरीद सकते हैं।

Source link

Advertisement

Leave a Reply