कंपनी तेजी से गेम को यूजर्स के लिए उपलब्ध कराने की दिशा में काम कर रही है। माना जा रहा है कि बड़ी संख्या में यूजर्स इसे डाउनलोड करेंगे। इस दौरान कोई परेशानी ना हो, इसके लिए भी कंपनी तैयारी करके चल रही है। सर्वर को अपग्रेड किया गया जा रहा है। बीते दिनों यह खबर आई थी कि गेम से बैन फिलहाल 90 दिनों के लिए ही हटाया जाएगा। क्राफ्टन की ओर से कह दिया गया है कि वह लोकल अथॉरिटी द्वारा निर्धारित किए गए नियमों का पूरी तरह से पालन करेगी, जो देश की निजता और सुरक्षा से जुड़े होंगे। अगर कंपनी इन नियमों का पालन नहीं करती है, तो सरकार बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (BGMI) के फिर से बैन कर सकती है।
केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर एक ट्वीट के जरिए पहले ही बता चुके हैं कि इस गेम को पहले 3 महीनों तक बारीकी से मॉनिटर किया जाएगा। उसके बाद गेम से बैन को स्थायी रूप से हटाने पर फैसला लिया जाएगा। यह फैसला भारत सरकार का होगा। BGMI को जुलाई 2022 में IT अधिनियम की धारा 69 के तहत Google Play Store और Apple App Store से पूरी तरह से हटा लिया गया था। इस कदम ने भारतीय ई-स्पोर्ट्स उद्योग को प्रभावित किया था।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।