Advertisement

Advertisement

बाल्टी में रखे सांप
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


यूपी के भदोही जिले के देवाजितपुर गांव में शुक्रवार को एक कच्चे मकान से एक के बाद एक 18 सांप निकलने से हड़कंप मच गया। सूचना फैलते ही घर के बाहर भारी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई। गांव के लोगों ने सांपों को पकड़कर एक बाल्टी में रखा। एक ही घर से इतने सांप निकलने की घटना लोगों के लिए चर्चा का विषय बना रहा।

देवाजितपुर निवासी अवधेश गौतम मजदूरी कर अपनी आजीविका चलाता है। वह अपने कच्चे मकान में चार बच्चों और पत्नी के साथ रहता है। शुक्रवार सुबह नौ बजे के करीब घर के आंगन में एक जहरीला सांप निकला तो पूरा परिवार सहम गया। उस सांप को पकड़ लिया गया। बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए पूरे घर की सफाई करनी शुरू कर दी।

ये भी पढ़ें: बहू की मौत की खबर सुनते ही सास को लगा सदमा, एक घर से निकली दो अर्थी

इस दौरान घर के अलग-अलग कमरों से एक के बाद एक कुल डेढ़ दर्जन सांप निकले। एक ही घर में इतने सांप निकलने की चर्चा पूरे गांव में जंगल में आग की तरह फैल गई। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और जंगल विभाग को दी, लेकिन खबर लिखे जाने तक मौके पर किसी भी विभाग का कोई अधिकारी नहीं पहुंच सका।

Source link

Advertisement