Bhiwani: Shooter Of Baljeet Group Arrested In Badesara Murder Case, No Weapon Recovered – Bhiwani: बड़ेसरा हत्याकांड में बलजीत गुट का शूटर गिरफ्तार, हथियार नहीं हुआ बरामद
हरियाणा के भिवानी में बड़ेसरा हत्याकांड में बलजीत गुट के शूटर मनोज उर्फ गंजू को भिवानी सीआईए द्वितीय की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। 16 नवंबर की शाम को गांव बड़ेसरा में बाइक सवार तीन हथियारबंद युवकों ने गोली मारकर महेंद्र (48) की हत्या कर दी थी। जबकि अजीत उर्फ बालिया को करीब 10 गोली लगने से गंभीर हालत में हिसार निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया था।सीआईए द्वितीय की टीम ने महेंद्र हत्याकांड के एक शूटर को गिरफ्तार कर उसका दो दिन का रिमांड हासिल किया है। इस दौरान पुलिस आरोपी से वारदात में प्रयोग किए गए हथियार को बरामद किए जाने का प्रयास करेगी। वहीं, आरोपी से एक बाइक बरामद हुई है। फिलहाल पुलिस के हाथ दो अन्य शूटर नहीं लगे हैं, जो वारदात के दौरान उसके साथ थे।
सीआईए द्वितीय के सब इंस्पेक्टर सुमित कुमार व जांच अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि गांव बड़ेसरा के महेंद्र की 16 नवंबर को गोली मारकर तीन बाइक सवारों ने हत्या कर दी थी। इस जानलेवा हमले में गांव का ही शिक्षक अजीत उर्फ बालिया गंभीर रूप से घायल हो गया था। सीआईए द्वितीय की टीम ने महेंद्र हत्याकांड में शामिल एक शूटर को तोशाम बाईपास खरकड़ी रेल फाटक के समीप से गिरफ्तार किया है।
इसकी पहचान मनोज उर्फ गंजू, निवासी दिनोद के रूप में हुई है। पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश कर उसका दो दिन का रिमांड हासिल किया है। आरोपी से एक बाइक बरामद हुई है। महेंद्र हत्याकांड में तीन आरोपी थे, लेकिन अभी तक दो आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।
हत्या आरोपी मनोज की सिलकराम से थी दोस्ती पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि महेंद्र की हत्या के शूटर दिनोद वासी मनोज उर्फ गंजू की गांव बड़ेसरा निवासी सिलकराम से दोस्ती थी। सिलकराम बलजीत गुट का है। पूर्व सरपंच बबलू गुट ने बलजीत गुट के पांच लोगों की हत्या कर दी, जबकि बलजीत गुट ने भी महेंद्र नामक एक व्यक्ति की गोली मारकर 16 नवंबर को हत्या कर दी थी।
अजीत की हत्या का प्रयास किया गया। अभी तक पुलिस ने महेंद्र हत्याकांड के दो आरोपियों के नामों का खुलासा नहीं किया है। वहीं, महेंद्र की हत्या में नामजद 16 आरोपियों में से किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस अभी इस मामले की तफ्तीश का हवाला देकर ज्यादा कुछ कहने से बच रही है।
सीआईए द्वितीय की टीम ने गांव बड़ेसरा में महेंद्र नामक व्यक्ति की हत्या में शूटर मनोज उर्फ गंजू निवासी दिनोद को खरकड़ी रेलवे फाटक के पास से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसका दो दिन का रिमांड लिया है। – सुमित कुमार, सब इंस्पेक्टर सीआईए द्वितीय भिवानी।
विस्तार
हरियाणा के भिवानी में बड़ेसरा हत्याकांड में बलजीत गुट के शूटर मनोज उर्फ गंजू को भिवानी सीआईए द्वितीय की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। 16 नवंबर की शाम को गांव बड़ेसरा में बाइक सवार तीन हथियारबंद युवकों ने गोली मारकर महेंद्र (48) की हत्या कर दी थी। जबकि अजीत उर्फ बालिया को करीब 10 गोली लगने से गंभीर हालत में हिसार निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया था।
सीआईए द्वितीय की टीम ने महेंद्र हत्याकांड के एक शूटर को गिरफ्तार कर उसका दो दिन का रिमांड हासिल किया है। इस दौरान पुलिस आरोपी से वारदात में प्रयोग किए गए हथियार को बरामद किए जाने का प्रयास करेगी। वहीं, आरोपी से एक बाइक बरामद हुई है। फिलहाल पुलिस के हाथ दो अन्य शूटर नहीं लगे हैं, जो वारदात के दौरान उसके साथ थे।
सीआईए द्वितीय के सब इंस्पेक्टर सुमित कुमार व जांच अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि गांव बड़ेसरा के महेंद्र की 16 नवंबर को गोली मारकर तीन बाइक सवारों ने हत्या कर दी थी। इस जानलेवा हमले में गांव का ही शिक्षक अजीत उर्फ बालिया गंभीर रूप से घायल हो गया था। सीआईए द्वितीय की टीम ने महेंद्र हत्याकांड में शामिल एक शूटर को तोशाम बाईपास खरकड़ी रेल फाटक के समीप से गिरफ्तार किया है।
इसकी पहचान मनोज उर्फ गंजू, निवासी दिनोद के रूप में हुई है। पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश कर उसका दो दिन का रिमांड हासिल किया है। आरोपी से एक बाइक बरामद हुई है। महेंद्र हत्याकांड में तीन आरोपी थे, लेकिन अभी तक दो आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।
हत्या आरोपी मनोज की सिलकराम से थी दोस्ती
पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि महेंद्र की हत्या के शूटर दिनोद वासी मनोज उर्फ गंजू की गांव बड़ेसरा निवासी सिलकराम से दोस्ती थी। सिलकराम बलजीत गुट का है। पूर्व सरपंच बबलू गुट ने बलजीत गुट के पांच लोगों की हत्या कर दी, जबकि बलजीत गुट ने भी महेंद्र नामक एक व्यक्ति की गोली मारकर 16 नवंबर को हत्या कर दी थी।
अजीत की हत्या का प्रयास किया गया। अभी तक पुलिस ने महेंद्र हत्याकांड के दो आरोपियों के नामों का खुलासा नहीं किया है। वहीं, महेंद्र की हत्या में नामजद 16 आरोपियों में से किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस अभी इस मामले की तफ्तीश का हवाला देकर ज्यादा कुछ कहने से बच रही है।
सीआईए द्वितीय की टीम ने गांव बड़ेसरा में महेंद्र नामक व्यक्ति की हत्या में शूटर मनोज उर्फ गंजू निवासी दिनोद को खरकड़ी रेलवे फाटक के पास से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसका दो दिन का रिमांड लिया है। – सुमित कुमार, सब इंस्पेक्टर सीआईए द्वितीय भिवानी।