बीएचयू में यूजी-पीजी, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स की सेमेस्टर परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 नवंबर कर दी गई है। इससे पहले आवेदन की तिथि नौ नवंबर थी। यूजी में पहले, पांचवें, सातवें, नौवें सेमेस्टर और पीजी में पहले, तीसरे व पांचवें सेमेस्टर के लिए विद्यार्थियों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। वहीं डिप्लोमा में पहले, तीसरे और पांचवें सेमेस्टर के छात्रों को परीक्षा के लिए आवेदन करना होगा।

संकायों, संस्थानों के साथ ही संबद्ध महाविद्यालयों की ओरसे परीक्षा नियंता कार्यालय को फाइनल छात्रों के नाम भेजने की अंतिम तारीख 14 नवंबर से बढ़ाकर 18 नवंबर कर दी गई है। विभागाध्यक्षों और डीन को निर्देश दिया गया है कि छात्रों ने जो विषय चयन किए हैं, उनकी जांच कर ली जाए। फाइनल नामों का डीन या प्रमुख से सत्यापन कर पूरा ब्योरा 18 नवंबर तक परीक्षा नियंता कार्यालय को भेज दिया जाए। पूर्व छात्र जो पिछले सेमेस्टर में उत्तीर्ण नहीं हो पाए थे, उनके लिए भी फॉर्म भरने की यही प्रक्रिया है।

ऑनलाइन होगा पेमेंट

परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन भरने के बाद पेमेंट भी ऑनलाइन ही करना है। बीएचयू ऑनलाइन डॉट इन पर जाकर पेमेंट करना होगा। बैक परीक्षा फॉर्म और फीस रसीद को परीक्षा नियंता कार्यालय में जमा करना होगा। तभी आवेदन स्वीकार किया जाएगा।