इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 का आगाज 31 मार्च से होने जा रहा है। टूर्नामेंट शुरू होने से पहले सभी 10 फ्रेंचाइजी तैयारियों में जुट गई हैं। वहीं, फाफ डुप्लेसिस के नेतृत्व वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) की अचानक टेंशन बढ़ गई है। दरअसल, आरसीबी स्क्वॉड का हिस्सा इंग्लैंड के ऑलराउंडर विल जैक्स 16वें सीजन से पूरी तरह बाहर हो गए हैं। जैक्स ने चोटिल होने के बाद यह फैसला किया है। जैक्स बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे के दौरान दौरान चोटिल हो गए थे। बता दें कि आरसीबी ने जैक्स को पिछले साल दिसंबर में आईपीएल नीलामी में 3 करोड़ 20 लाख रुपये में खरीदा था।
ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार, जैक्स को मीरपुर में फील्डिंग करते हुए मसल इंजरी हुई थी। उनका इस सप्ताह की शुरुआत में स्कैन हुआ और विशेषज्ञ की सलाह के बाद उन्होंने आईपीएल से बाहर होने का निर्णय किया। जैक्स का टूर्नामेंट से बाहर ना सिर्फ आरसीबी बल्कि इंग्लिश ऑलराउंडर के लिए भी बड़ा झटका है। जैक्स की आईपीएल के जरिए भारत में होने वाले वनडे विश्व कप 2023 पर निगाह थी। वह भारतीय परिस्थितियों से परिचित होकर इंग्लैंड की टीम में अपनी मजबूत दावेदारी पेश करने की फिराक में थे, जिसपर फिलहाल पानी फिर गया।
अब इस अनसोल्ड प्लेयर पर नजर
जैक्स के बाहर होने के बाद आरसीबी की नजर अब न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल पर है। ब्रेसवेल को नीलामी में कोई खरीदार नहीं मिला था। उनका बेस प्राइस एक करोड़ रुपये था। रिपोर्ट के मुताबिक, आरसीबी ने जैक्स के रिप्लेसमेंट के रूप में ब्रेसवेल के साथ बातचीत शुरू कर दी है। ब्रेसवेल पहले कभी आईपीएल में नहीं खेले हैं। गौरतलब है कि ब्रेसवेल ने इस साल जनवरी में भारत के खिलाफ वनडे में तूफानी शतक ठोककर खूब सुर्खियां बटोरी थीं। उन्होंने 78 गेंदों में 140 रन की पारी खेली थी। ब्रेसवेल ने सिर्फ 57 गेंदों पर सेंचुरी कंप्लीट कर ली थी।