Advertisement

Advertisement

उपेंद्र कुशवाहा ने संजय जायसवाल से की मुलाकात।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

जदयू से निकलकर नई पार्टी (राष्ट्रीय लोक जनता दल) बनाने के अगले दिन ही उपेंद्र कुशवाहा PM मोदी के तारीफ में कसीदे गढ़ने लगे। इतना ही नहीं कुशवाहा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल से भी मिले। हालांकि, संजय जायसवाल ने इसे शिष्टाचार मुलाकात बताया और कहा कि बिहार को बचाने में जो भी नेता आगे आ रहे है उनका साधुवाद है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को छोड़ कर 1990 से 2005 के बीच जिन्होंने लड़ाई लड़ी है वो लालू के साथ नहीं जाएंगे।

सीएम नीतीश बोले- उनके जाने से कोई फर्क नहीं पड़ता

वहीं इस मुलाकात के सवाल पर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि यह तो आप समझ ही सकते हैं। आखिर सच सामने आ गया न। अब आप सोच लीजिये कि वर्ष 2021 में वो हमलोगों के साथ आये और बोले कि अब हम साथ रहेंगे लेकिन उनका अब मन किया तो वो फिर चले गये। उनके जाने से कोई फर्क नहीं पड़ता है। इस बार वे कह रहे थे कि सब दिन के लिए आप के साथ रहेंगे, मुझे आने दीजिए। यह बात पार्टी के सब लोगों को ठीक नहीं लगती थी, फिर भी हमने लोगों को समझाया। अब इधर हाल में उन्हें क्या हो गया वो जानें। यहां वो क्या करने और क्यों आये थे? यहां आने की ज़रूरत क्या थी? ऐसे ही पब्लिसिटी पाने के लिए कुछ-कुछ बोलते रहना है। हम आपलोगों से आग्रह करेंगे कि यह पब्लिसिटी की चीज नहीं है। हमलोगों को इससे कोई मतलब नहीं है।

कुशवाहा बोले- किसी से भी समझौता करना पड़े तो करेंगे

इधर, उपेंद्र कुशवाहा ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि नीतीश कुमार ने जदयू में सेकेंड मैन किसी को बनने ही नहीं दिया। वह अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मुकाबला करने निकल रहे हैं जबकि उनके ही बेहद करीबी नेता अगले 10 साल बाद भी नीतीश के ही मुख्यमंत्री रहने की बात कर रहे हैं। वैसे भी नीतीश करेंगे क्या? विरोधी दलों में दर्जनभर पीएम उम्मीदवार हैं। नरेंद्र मोदी के सामने कोई चुनौती नहीं है। उनका कोई मुकाबला नहीं सकता है। उपेंद्र कुशवाहा ने साफ किया कि अब भविष्य में सवाल ही नहीं उठता कि मैं नीतीश कुमार के साथ जाऊं। जदयू पार्टी के विधायक संपर्क में बने हुए हैं और वह हमसे ही संपर्क में नहीं है, बल्कि अलग-अलग लोग अलग-अलग जगह पर संपर्क में हैं। जल्द ही नामों का भी ऐलान होगा। जननायक कर्पूरी ठाकुर की विरासत को सौंपने का नीतीश कुमार ने जिन लोगों ने डील किया है, उसको हम लोग कभी पूरा नहीं होने देंगे। इसके लिए हमलोगों को किसी से भी समझौता करना पड़े तो करेंगे।

Source link

Advertisement

Leave a Reply