Bihar Teacher Recruitment: बिहार के सुपौल में डिग्री कॉलेज चौक पर सोमवार को नई अध्यापक नियुक्ति नियमावली 2023 के विरोध में कई लोंगों ने धरना दिया। जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार की अध्यक्षता में धरना कार्यक्रम की शुरुआत की गई। उन्होंने कहा कि 17 वर्षों से कार्यरत शिक्षक जो कई बार परीक्षा से गुजर चुके हैं को पुनः परीक्षा लेना सरकार के तानाशाही को दर्शाता है। सरकार की यह मानसिकता है कि मध्यम वर्ग एवम निम्न वर्ग के बच्चो को जो सरकारी स्कूलों में पढ़ते हैं उन को एक साजिश के तहत शिक्षा से वंचित रखना है। शिक्षकों की मुख्य मांग है कि पुराने नियोजित शिक्षक को बिना शर्त राज कर्मी का दर्जा दिया जाय। धरना कार्यक्रम में शामिल सभी वक्ताओं ने अपनी अपनी बात रखी।
जिहमें जिला सचिव डॉक्टर सुरेंद्र प्रसाद यादव, अनुमंडल सचिव सुमन सौरव, अनुमंडल अध्यक्ष बीरेंद्र कुमार कोषाध्यक्ष सुधीर कुमार यादव, प्रसाद यादव वरीय शिक्षक श्रवण कुमार यादव ,सौरभ मिश्रा, संजीव कुमार सुमन शैलेंद्र कुमार सुधांशु, शंभू पाण्डे, मुनीश, दिलीप दिनकर, ललित कुमार, बमभोला, भगवान यादव, बिरेंद प्रताप, कल्याण कुमार, त्रिभुवन कुमार, जावेद आलम,सुनील कुमार, शमशाद आलम, रमेश रौशन, सुरेन्द सरोज, श्रुति कुमारी, विजय कुमार, कुमार मुकेश, अजय कुमार, तरुण निश्चल, मीडिया प्रभारी समी उल्लाह अशरफी, मनोज कुमार, सुरेश कुमार सुमन, सुनील कुमार, सुधीर कुमार, नीतीश कुमार, योगेंद्र कुमार योगेश, सुबीर कुमार, बुधदेव पासवान, बसंत कुमार, अंजली सुमन, शम्स तबरेज अमर दीप कुमार सौरव सुमन अर्जुन चौधरी विभूति सिंह जय प्रकाश मेहता सुजीत सिंह आदि शिक्षक उपस्थित रहे।