Bola tha na bande me hai dum Former cricketers including Harbhajan Singh praised KL Rahul After India vs Australia 1st ODI

0
32
Bola tha na bande me hai dum Former cricketers including Harbhajan Singh praised KL Rahul After India vs Australia 1st ODI
Advertisement

Advertisement
ऐप पर पढ़ें

केएल राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में मैच जिताऊ पारी खेल उन आलोचकों को करारा जवाब दिया है जो पिछले कुछ समय से उनकी निंदा करने में लगे थे। राहुल के लिए पिछले कुछ दिन किसी बुरे सपने की तरह रहे थे। टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों में फ्लॉप शो के बाद उनसे उप-कप्तानी की जिम्मेदारी छीन ली गई थी और इसके बाद उन्हें टीम से भी ड्रॉप कर दिया था। क्रिकेट के गलियारों में उनके प्रदर्सन की खूब निंदा हो रही थी। मगर वनडे क्रिकेट में उन्होंने अपने बल्ले से कमाल दिखाकर सभी आलोचकों को करारा जवाब दिया। केएल राहुल ने मुश्किल समय में आकर 75 रनों की नाबाद पारी खेली और इसी के साथ 6ठें विकेट के लिए रविंद्र जडेजा के साथ शतकीय साझेदारी भी की। केएल राहुल की इस परफॉर्मेंस के बाद पूर्व क्रिकेटर उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।

विराट कोहली के स्पेशल क्लब में शामिल हुए रविंद्र जडेजा, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया ये बड़ा कारनाम

भारत की जीत के बाद हरभजन सिंह ने लिखा ‘बोला था ना बंदे में दम है, वेल डन केएल राहुल, टीम इंडिया के लिए आपको रन बनाते और पहला वनडे जीतते हुए देखकर अच्छा लगा। जडेजा ने बॉल और बैट से अच्छा प्रदर्शन किया। मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने भी शानदार गेंदबाजी की।’

घर में ऑस्ट्रेलिया से कंधे से कंधा मिलकर चल रहा है भारत, अब कंगारुओं पर दबदबा बनाने की टीम इंडिया की बारी

वहीं भारतीय पूर्व विस्टफोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि अंत भला तो सब भला। वीरू ने ट्वीट करते हुए लिखा ‘अंत भला तो सब भाल। जड्डू का शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन और केएल राहुल की लाजवाब पारी।’  

शाहीन अफरीदी की टीम ने बाबर आजम की पेशावर जाल्मी को किया बाहर, लाहौर कलंदर्स ने फाइनल में बनाई जगह

मैच की बात करें तो सिराज और शमी के तीन तीन विकेट के दम पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 35.4 ओवर में 188 रन पर समेट दिया। जवाब में भारत की शुरूआत भी बेहद खराब रही और पांचवें ही ओवर में मिशेल स्टार्क ने विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव को सस्ते में रवाना कर दिया। इसके बाद हालांकि राहुल (नाबाद 75) और रविंद्र जडेजा (नाबाद 45) ने छठे विकेट के लिये 108 रन की अटूट साझेदारी करके टीम को 39.5 ओवर में पांच विकेट पर 191 रन तक पहुंचाया। जडेजा ने गेंदबाजी में भी दो विकेट चटकाए और हरफनमौला खेल के दम पर वह ‘प्लेयर ऑफ मैच’ चुने गए। 

Source link

Advertisement

Leave a Reply