Advertisement

Advertisement

केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण (कैट)। प्रयागराज
– फोटो : अमर उजाला।

CAT Tribunal  : क्षेत्राधिकार कटौती के खिलाफ चल रहा केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण (कैट) इलाहाबाद बेंच का आंदोलन मंगलवार को भी जारी रहा। मंगलवार को भी कैट के अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहे। क्षेत्राधिकार बचाओ संघर्ष समिति के नेतृत्व में चल रहे आंदोलन को हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के साथ ही राजस्व परिषद बार एसोसिएशन और ऋण वसूली अधिकरण बार एसोसिएशन का भी समर्थन मिला है।

मंगलवार को कैट बार एसोसिएशन द्वारा गठित क्षेत्राधिकार बचाओ संघर्ष समिति के तत्वावधान में सभा का आयोजन किया गया। सभा की अध्यक्षता ओपी गुप्ता ने की और संचालन कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र नायक ने किया।

बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अमित कुमार श्रीवास्तव और महासचिव नितिन शर्मा के नेतृत्व में कैट पहुंचे प्रतिनिधिमंडल ने क्षेत्राधिकार कटौती की लड़ाई को समर्थन दिया। इस दौरान कहा गया कि कैट बार और हाईकोर्ट बार का संयुक्त प्रतिनिधिमंडल नीतिगत निर्णय लेने में सक्षम लोगों से जल्द मुलाकात करेगा।

कैट बार के समर्थन में हाईकोर्ट बार एसोसिएशन और राजस्व परिषद बार एसोसिएशन के अधिवक्ता भी मंगलवार को न्यायिक कार्य से विरत रहे। राजस्व बार के अध्यक्ष हर्ष नारायण शर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में कैट के क्षेत्राधिकार में की गई कटौती और पुलिस द्वारा किए जा रहे अधिवक्ताओं के उत्पीड़न की निंदा की गई। वहीं, ऋण वसूली अधिकरण बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रंजन श्रीवास्तव के नेतृत्व में डीआरटी के अधिवक्ता भी न्यायिक कार्य से विरत रहे।

Source link

Advertisement