Advertisement

Advertisement
ऐप पर पढ़ें
CCSU Entrance Exam : तीन-चार दिसंबर को मेरठ-गाजियाबाद के चार केंद्रों पर प्रस्तावित पीएचडी प्रवेश परीक्षा में 4684 विद्यार्थी शामिल होंगे। 1714 छात्र-छात्राओं ने मुक्त श्रेणी में आवेदन किया है और इन्हें परीक्षा देने की जरूरत नहीं होगी। कुल 1979 सीटों पर 6398 आवेदन हुए हैं। मुक्त श्रेणी में हाल ही में पास नेट-जेआरएफ छात्रों से विश्वविद्यालय प्रवेश प्रक्रिया शुरू करते वक्त आवेदन ले सकता है। प्रवेश परीक्षा में एजुकेशन, कॉमर्स, लॉ, अंग्रेजी राजनीति विज्ञान में कांटे की टक्कर होगी। इन विषयों में तीन सौ और इससे अधिक विद्यार्थियों ने आवेदन किए हैं। सीटों की संख्या में बढ़ोतरी भी संभव है। प्रवेश परीक्षा दो घंटे की होगी। गलत सवाल पर एक चौथाई अंक भी कटेंगे।

आज डाउनलोड होंगे एडमिट कार्ड

विश्वविद्यालय के अनुसार पीएचडी प्रवेश परीक्षा के एडमिट कार्ड आज से विश्वविद्यालय वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकेंगे। परीक्षा पूरी तरह से ऑनलाइन होगी। छात्रों को पेपर सब्मिट करते ही उनका स्कोर भी मिल जाएगा।

टॉप-10 आवेदन वाले विषय

कोर्स —— सीट टेस्ट आवेदक

एजुकेशन 88 655

कॉमर्स 130 437

लॉ —— 38 406

अंग्रेजी 136 313

राजनीति विज्ञान 106 306

इतिहास 68 233

केमेस्ट्री 264 229

गणित 94 202

समाजशास्त्र 71 194

हिन्दी 50 174

-मुक्त श्रेणी के आवेदन अलग

Source link

Advertisement

Leave a Reply