चौधरी चरण सिंह विवि कैंपस और संबद्ध कॉलेजों में विभिन्न विषयों में पीएचडी में प्रवेश को महीनों से जारी इंतजार खत्म हो गया है। विवि 31 मार्च से प्रवेश प्रक्रिया आरंभ करने जा रहा है। पीएचडी प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण अथवा नेट-जेआरएफ सहित मुक्त श्रेणी में शामिल विद्यार्थी इस प्रवेश प्रक्रिया में निर्धारित तिथि में हिस्सा ले सकेंगे। तय तिथि पर इंटरव्यू में शामिल नहीं होने पर अभ्यर्थियों का आवेदन निरस्त माना जाएगा और वे पूरी प्रक्रिया से बाहर हो जाएंगे।
इन विषयों के होंगे इंटरव्यू
विवि के अनुसार 31 मार्च को बॉटनी, सात-आठ अप्रैल को अंग्रेजी, तीन अप्रैल को केमेस्ट्री, पांच-छह अप्रैल को गणित और एक-दो अप्रैल को भौतिक विज्ञान विषय के इंटरव्यू होंगे। इन सभी विषयों के इंटरव्यू दस बजे और संबंधित विषय के विभागों में होंगे। बाकी विषयों का कार्यक्रम अलग से जारी होगा।
ये प्रमाण पत्र लाने जरूरी
विवि के अनुसार इंटरव्यू में छात्रों को समस्त शैक्षिक अभिलेख, भरे गए आवेदन की एक प्रति, प्रवेश पत्र की एक प्रति, छह पासपोर्ट साइज फोटो, पहचान पत्र, जरूरी है तो जाति, दिव्यांगता या ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र, नेट-जेआरएफ प्रमाण पत्र और पांच सौ शब्दों में प्रस्तावित शोध क्षेत्र का लेख सहित पहुंचना होगा। छात्र अधिक जानकारी विवि वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं।
BEd : CCSU ने BPharma और LLB के बाद बीएड करने वाले छात्रों के फॉर्म निरस्त किए, जानें वजह
दूसरे परीक्षा कार्यक्रम में केवल छूटे कोड
विवि ने पूर्व में जारी मुख्य परीक्षा कार्यक्रम और इसके बाद बैक-एक्स स्टूडेंट के लिए जारी कार्यक्रम में भ्रमित नहीं होने के निर्देश दिए हैं। विवि के अनुसार मूल परीक्षा कार्यक्रम में जो पेपर कोड छूट गए थे उनके लिए अलग से कार्यक्रम जारी किया गया। कुछ छात्र अब दूसरे कार्यक्रम में अपने पेपर कोड नहीं होने का हवाला लेकर कैंपस पहुंच रहे हैं। विवि के अनुसार छात्र पहले मुख्य परीक्षा कार्यक्रम में पेपर कोड चेक करें। यदि इसमें नहीं हैं तो बाद में जारी सप्लीमेंट्री कार्यक्रम को देख लें।
विवि ने जारी किया परिणाम
विवि ने बीएससी कंप्यूटर साइंस ऑनर्स षष्टम सेमेस्टर, एमए चतुर्थ सेमेस्टर सीबीसीएस, एमएससी एजी सीड साइंस चतुर्थ सेमेस्टर स्पेशल बैक पेपर का परिणाम जारी कर दिया है। विभिन्न विषयों के चुनौती मूल्यांकन का परिणाम भी घोषित हो गया है। छात्र विवि वेबसाइट से परिणाम देख सकते हैं।
कॉलेज बताएं किसने किया एमओयू
कॉलेजों को एनईपी में बीए, बीएससी, बीकॉम में रोजगारपरक कोर्स को लेकर किए गए एमओयू की सूचना आज 11 बजे तक देनी होगी। कॉलेजों ने प्रत्येक छात्र से 250-250 रुपये लिए हैं। छात्रों का आरोप है कि कॉलेजों ने केवल फीस ली, लेकिन ट्रेनिंग नहीं कराई। अधिकांश कॉलेजों ने इस कोर्स के लिए एमओयू भी नहीं किए हैं। छात्र नेता अंकित अधाना ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर इसकी शिकायत भी की थी। सूचना से कॉलेजों की पोल खुलने की उम्मीद है।