Advertisement

Advertisement
ऐप पर पढ़ें

ओला इलेक्ट्रिक के सीईओ भाविश अग्रवाल (Ola Electric CEO Bhavish Aggarwal) ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटरों के बारे में एक बड़ा दावा किया है। भाविश अग्रवाल ने आंकड़ों का खुलासा करते हुए कहा कि कंपनी द्वारा बेचे गए बैटरी से चलने वाले टू-व्हीलर्स ने अब तक कुल मिलाकर एक अरब या 100 करोड़ किलोमीटर की दूरी तय कर ली है। पहला ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी ने 18 महीने पहले बेचा था। भाविश ने दावा किया है कि इन स्कूटरों ने मिलकर दो करोड़ लीटर से अधिक पेट्रोल की बचत की है।

दुनिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार बनी ये EV, इसने लोगों पर चलाया अपना जादू और हो गई सुपरहिट!

अग्रवाल ने ट्विटर पर जानकारी शेयर करते हुए कहा कि ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को पहले ही देश भर में 2,50,000 घर मिल चुके हैं। उन्होंने लिखा कि यह यात्रा तेजी से बढ़ रही है।

ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर

कंपनी ने शुरुआत में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को दो मॉडल S1 और S1 प्रो के रूप में लॉन्च किया था और अब कंपनी ने एक तीसरा वैरिएंट S1 Air भी लॉन्च कर दिया है। यह कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर का सबसे सस्ता वर्जन है। S1 Air को बुकिंग मिलना भी शुरू हो गई है। इसकी खरीद विंडो, टेस्ट राइड और डिलीवरी जुलाई से शुरू हो जाएगी।

तीन ट्रिम में है बैटरी पैक

ग्राहकों के लिए ओला S1 एयर बैटरी पैक के आधार पर तीन ट्रिम में उपलब्ध है। इन ट्रिम्स में 2 kWh, 3 kWh और 4 kWh बैटरी पैक होंगे, जो एक बार चार्ज करने पर अलग-अलग रेंज डिलीवर करेंगे।

बैटरी सेल गिगाफैक्टरी 

आपको बता दें कि ओला इलेक्ट्रिक ने हाल ही में अपने अपकमिंग बैटरी सेल गिगाफैक्टरी के निर्माण की शुरुआत की भी घोषणा की है, जो भारत में सबसे बड़ी ईवी सेल प्लांट होने का वादा करती है। यह कृष्णागिरी, तमिलनाडु में स्थित होगा और प्रति वर्ष 10 गीगावाट-घंटे (GWh) की उत्पादन क्षमता रखने का वादा करता है।

मारुति जिम्नी के वो 10 गजब फीचर्स, जो महिंद्रा थार में भी नहीं मिलते; इसे जानने के बाद आपका इरादा बदल जाएगा!

Source link

Advertisement