चमोली में करंट हादसा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
चमोली में करंट लगने से 16 लोगों की मौत की खबर ने हर किसी का स्तब्ध कर दिया। हादसा होने के बाद झुलसे पीड़ितों के साथ चमोली जिले के सेम डूंगरा गांव से एम्स ऋषिकेश आए दीपक फर्स्वाण बताते हैं कि मंगलवार रात को हरमनी गांव के युवक की प्लांट परिसर में मौत हो गई थी।
चमोली हादसा: खड़े-खड़े जिंदा जले लोग… जो जहां था वहीं लोहे से चिपक गया; तीन मिनट में हुआ सबकुछ तबाह
बुधवार सुबह ग्रामीणों को गणेश के सीवर ट्रीटमेंट प्लांट में मरने की सूचना मिली। क्षेत्र के युवक की मौत सुनकर ग्रामीण बड़ी संख्या में चमोली की ओर दौड़े। जिसमें हरमनी के प्रधान पति सुरेंद्र सिंह, रांगतोली के प्रधान सुखदेव सिंह, हरमनी के पूर्व प्रधान मनोज, बीडीसी सदस्य नरेंद्र कुमार सहित अन्य लोग भी वहां पहुंच गए।