Advertisement

Advertisement

चमोली में करंट लगने से कई लोगों की मौत
– फोटो : अमर उजाला

Chamoli Accident : एसटीपी हादसे में दो आला अधिकारियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जा सकता है। बताया जा रहा है कि पुलिस इन दोनों के बेहद करीब पहुंच गई है। दोनों के मोबाइल नंबर बंद हैं। उनके करीबियों के नंबरों के आधार पर जांच की जा रही है।

एसटीपी का संचालन जयभूषण मलिक कांट्रेक्टर पटियाला और कान्फिडेंट इंजीनियर्स कोयंबटूर नाम की कंपनियां संयुक्त रूप से कर रही हैं। प्लांट के प्रबंधन की जिम्मेदारी भास्कर महाजन को दी गई है जबकि जयभूषण मलिक इसका मुख्य पार्टनर है।

नोएडा में मिली भास्कर महाजन की लोकेशन

इन दोनों की लोकेशन के आधार पर पुलिस टीमों ने पटियाला और नोएडा में डेरा डाला हुआ है। बताया जा रहा है कि भास्कर महाजन की लोकेशन नोएडा में मिली है। जबकि, मलिक पंजाब में पटियाला के आसपास ही बताया जा रहा है। एसपी चमोली परमेंद्र डोबाल ने बताया, दोनों के बारे में अहम सुराग हाथ लगे हैं। जल्द इनकी गिरफ्तारी हो सकती है।

Chamoli Accident: संचालन, रख-रखाव और प्रबंधन में लापरवाही से हुआ करंट हादसा, 16 लोगोंं की छिन गई जिंदगी

चमोली हादसे के बाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। आगे भी कुछ आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। जिस किसी भी अधिकारी या कर्मचारी की इस घटना में लापरवाही सामने आती है उसे बख्शा नहीं जाएगा। -अशोक कुमार, डीजीपी, उत्तराखंड

Source link

Advertisement