China Overtakes Japan: चीन ने कहा है कि वो कार एक्सपोर्ट करने वाला दुनिया का सबसे बड़ा देश बन गया है। इस साल के पहले तीन महीनों (जनवरी से मार्च 2023 तक) में कार एक्सपोर्ट करने के मामले में चीन जापान से भी काफी आगे निकल गया है।
China biggest car exporter: इलेक्ट्रिक कारों की मांग और रूस को बिक्री से चीन के कार निर्यात को जबरदस्त बढ़ावा मिला है। चीन ने कहा है कि वो कार एक्सपोर्ट करने वाला दुनिया का सबसे बड़ा देश बन गया है। इस साल के पहले तीन महीनों (जनवरी से मार्च 2023 तक) में कार एक्सपोर्ट करने के मामले में चीन जापान से भी काफी आगे निकल गया है। जबकि इससे पहले तक जापान दुनिया का सबसे बड़ा कार एक्सपोर्ट करने वाल देश था।
आंकड़ों के आधार पर बात करें तो, बीत हफ्ते चीन ने जो आंकड़े जारी किए हैं उनके मुताबिक़ इस साल के शुरुआती तीन महीनों में 10.07 लाख कारें नएक्सपोर्ट की गई हैं। जबकि बीत साल (2022) में जनवरी से लेकर मार्च महीनों में किए गए आंकड़ों से ये 58% ज्यादा है। भारत में भी चीन की कारों की काफी मांग है।