मिशन के लिए उड़ान उत्तर पश्चिमी चीन स्थित जिउक्वान सैटेलाइट लॉन्च सेंटर से भरी जाएगी। जिसके लिए कल, यानि मंगलवार के दिन सुबह 9.31 बजे का समय निर्धारित है। चीन को दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था कहा जाता है। पिछले कुछ सालों में देश ने अरबों डॉलर का निवेश अपने स्पेस प्रोग्राम में किया है। देश का मकसद चांद पर मनुष्य को भेजना है। देश की पूरी कोशिश है कि वह अमेरिका और रूस, जो स्पेस में काफी उपलब्धि हासिल कर चुके हैं, की बराबरी करते हुए इनसे आगे निकल जाए।
चीन का लक्ष्य चांद पर बेस स्टेशन बनाना भी है। साथ ही यह 2029 तक एक नया चांद मिशन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। स्पेस में चीनी सिविलियन को भेजकर चीन नई उपलब्धि हासिल करने जा रहा है। आने वाले समय में देखना होगा कि अमेरिका और रूस को अंतरिक्ष में हराने के लिए यह कौन सा कदम उठाता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।