Advertisement

Advertisement
ऐप पर पढ़ें

चीनी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर ब्रांड Yadea अपना लेटेस्ट स्कूटर F200 को लॉन्च करने की प्लानिंग कर चुकी है। इसे सबसे पहले यूरोप के बाजार में लॉन्च किया जाएगा। फिलहाल इसकी कीमत को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। Yadea F200 इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में सबसे दिलचस्प बात ये है कि इसे प्रीमियम कार कंपनी पोर्श की डिजाइन डिवीजन के साथ मिलकर डिजाइन किया गया है। इस अट्रेक्टिव इलेक्ट्रिक स्कूटर में बॉक्सी डिजाइन मिलता है। इसमें हॉरिजेंटल हेडलैम्प के साथ एक स्क्वेटिंग फ्रंट एप्रन भी मिलता है।

आपकी चहेती काइनेटिक लूना अब इलेक्ट्रिक अवतार में आ रही, कंपनी ने फोटो शेयर करके दी बड़ी जानकारी

सिंगल चार्ज पर 128Km की रेंज

Yadea F200 के पावर की बात की जाए तो ये 125cc ICE स्कूटर के बराबर होगा। इसे पावर देने के लिए एक इलेक्ट्रिक मोटर मिलेगी जो 11kW के पावर आउटपुट के साथ है। ये डुअल बैटरी पैक के साथ जोड़ी गई है जो 236Nm का पीक टॉर्क बनाती है। इसकी टॉप स्पीड 100 किमी प्रति घंटा है। वहीं कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज पर ये 128 किमी की रेंज देगा। कंपनी का ये दावा भी है कि ये महज 2.5 सेकेंड में 0-48 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है।

DDLJ के शाहरुख की तरह ये SUV ग्राहकों को बोल रही ‘पलट-पलट’, आपको भी पलटकर देखना ही होगा!

1 जून से इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर महंगे

मिनिस्ट्री ऑफ हैवी इंडस्ट्री ने एलान किया है कि सब्सिडी की रकम 15,000 रुपए प्रति किलोवाट से घटाकर 10,000 रुपए प्रति किलोवाट कर दिया गया है। सब्सिडी में की गई कटौती 1 जून से लागू होगी। इस संबंध में मंत्रालय ने एक नोटिफिकेशन में बताया कि घटी हुई सब्सिडी सभी रजिस्ट्रेशन इलेक्ट्रिक टू व्हीलर पर 1 जून से लागू होगी। बता दें कि ऐसे वाहनों के लिए प्रोत्साहन सीमा को पहले ही 40 फीसदी से घटाकर 15 फीसदी कर दिया गया है। ऐसे में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलक को खरीदना महंगा हो जाएगा।

Source link

Advertisement