मध्यप्रदेश में एक अप्रैल को संपन्न कक्षा 8वीं की संस्कृत विषय की बोर्ड पैटर्न वार्षिक मूल्यांकन परीक्षा गोपनीयता भंग होने के कारणों से निरस्त कर दी गयी है। राज्य शिक्षा केन्द्र के संचालक धनराजू ने बताया कि सत्र 2022-23 की कक्षा 8वीं की संस्कृत विषय की परीक्षा कतिपय कारणों से गोपनीयता भंग होने की स्थिति में प्रभावित हुई है। छात्र हित के दृष्टिगत संस्कृत विषय की परीक्षा को निरस्त किया गया है। कक्षा 8 में तृतीय भाषा अंतर्गत संस्कृत भाषा का चयन करने वाले परीक्षार्थियों के लिए इस परीक्षा का आयोजन पुनः किया जाएगा। परीक्षा की नई तिथि के लिए शीघ्र निर्देश जारी किए जाएंगे। वहीं तृतीय भाषा अंतर्गत संस्कृत विषय को छोड़ कर किसी अन्य विकल्प यथा सामान्य हिन्दी/ उर्दू/मराठी/उड़िया/पंजाबी एवं दिव्यांग परीक्षार्थियों हेतु चित्रकला का चयन करने वाले परीक्षार्थियों के लिए एक अप्रैल को संपन्न परीक्षा पूर्ववत मान्य होगी।
Class 8 board exam canceled on April 1 Sanskrit subject exam canceled
Advertisement
Advertisement
ऐप पर पढ़ें
Advertisement