Advertisement

Diwali Bonus and Increase in DA before : सीएम योगी आदित्‍यनाथ दिवाली से पहले राज्‍य कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी दे सकते हैं। केंद्र की तरह राज्‍य सरकार भी बढ़ी हुई दर से बोनस और महंगाई भत्ता देने की घोषणा कर सकती है। बताया जा रहा है कि दशहरे के बाद बोनस और महंगाई भत्ता की फाइल तैयार की जाएगी। इस पर सीएम योगी की सहमति मिलने के बाद जल्‍द से जल्‍द अराजपत्रित कर्मचारियों को बोनस और सभी राज्य कर्मचारियों और शिक्षकों को बढ़ी दर से महंगाई भत्ता दिए जाने का आदेश जारी किया जाएगा। 

Advertisement

महंगाई भत्ता और महंगाई राहत चार फीसदी बढ़ने की स्थिति में राज्य सरकार के खजाने पर हर महीने करीब 300 करोड़ रुपये का व्ययभार आएगा। मिली जानकारी के अनुसार बोनस की राशि अधिकतम सात हजार हो सकती है। अराजपत्रित कर्मचारियों को बोनस केंद्र द्वारा तय दर के मुताबिक ही राज्य में भी तय किया जाता है। हर कर्मचारी को अधिकतम 7000 रुपये बोनस मिलेगा। अराजपत्रित कर्मचारियों को बोनस दिए जाने से खजाने पर करीब 1025 करोड़ रुपये का व्यय भार आएगा। अराजपत्रित कर्मचारियों की संख्या उत्तर प्रदेश में करीब 14.82 लाख है।

कितना बढ़ जाएगा डीए/डीआर

माना जा रहा है कि डीए-डीआर वृद्धि की घोषणा होने पर नवंबर की सैलरी (जो दिसंबर के पहले सप्ताह में मिलेगी) बढ़ी हुई मिलेगी। 4% की बढ़ी दर जुलाई 2023 से लागू की जाएगी। बढ़ी दर से महंगाई भत्ता (डीए) देने की घोषणा के बाद राज्य कर्मचारियों का डीए 42% से बढ़कर 46% हो जाएगा। डीए में बढ़ोत्‍तरी का लाभ करीब 10 लाख राज्यकर्मियों और आठ लाख शिक्षकों को मिलेगा। महंगाई भत्ता बढ़ने के साथ ही 12 लाख पेंशनरों की महंगाई राहत की दर में भी 4% की बढ़ोत्‍तरी हो जाएगी।

पिछले साल हुई थी इतनी बढ़ोत्‍तरी

पिछले साल भी अक्तूबर में ही अराजपत्रित कर्मचारियों को बोनस देने की घोषणा की गई थी। हर कर्मचारी को बोनस के रूप में 6908 रुपये देने की घोषणा हुई थी। जो कर्मचारी जीपीएफ से जुड़े थे उन्हें 25% बोनस नकद और 75% धनराशि जीपीएफ खाते में दी गई थी। जिन कर्मचारियों का जीपीएफ खाता नहीं था उनकी 75% धनराशि एनएससी और पीपीएफ में दिए जाने का आदेश हुआ था। पिछले साल जुलाई में भी 4% की ही वृद्धि हुई थी। डीए/डीआर बढ़ोत्‍तरी का लाभ अक्तूबर की सैलरी ओर पेंशन से देने का आदेश हुआ था।

Source link

Advertisement