CM Ashok Gehlot Announces Govind Devji Mandir Corridor Like Ujjain Mahakal Rajasthan Famous Temples Renovation ANN

0
86
CM Ashok Gehlot Announces Govind Devji Mandir Corridor Like Ujjain Mahakal Rajasthan Famous Temples Renovation ANN
Advertisement

Rajasthan Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य के लिए कई अहम घोषणाएं की हैं. सीएम ने सदन में राजस्थान के लिए 19 नए जिलों का एलान किया. साथ ही एक बड़ी घोषणा यह है कि अब गोविंद देवजी मंदिर में भी विशाल कॉरिडोर का निर्माण होगा, बिल्कुल उज्जैन महाकाल कॉरिडोर की तरह. 

Advertisement

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उज्जैन महाकाल की तर्ज पर जयपुर के गोविंद देवजी मंदिर के विकास का एलान किया है. इसके लिए 100 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावित है. इतना ही नहीं, गोविंद देवजी मंदिर के साथ ही पुष्कर के विकास की भी घोषणा की गई है. विधानसभा चुनाव से पहले सीएम गहलोत के ये एलान बेहद अहम माने जा रहे हैं. 

राजस्थान के इन प्रसिद्ध मंदिरों का भी होगा विकास
इसके अलावा, राजस्थान के कई मंदिरों के विकास का प्लान भी रखा गया है. त्रिुपरा सुंदरी, खोले के हनुमानजी, सांवलियाजी, तनोट मातेश्वरी, श्रीनाथजी, कैला देवी, वीर तेजा जी, एकलिंगजी जैसे प्रसिद्ध मंदिरों के विकास के लिए डीपीआर बनाने की तैयारी शुरू होने जा रही है.

यह भी पढ़ें: Rajasthan: चुनाव से पहले सीएम गहलोत का बड़ा सियासी दांव, 19 नए जिलों और तीन संभाग का किया एलान, पढ़ें लिस्ट

Source

Advertisement

Leave a Reply