रोहतक। हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने प्रदेश के 22 जिलों में कोरोना को लेकर करवाए सीरो-सर्वेक्षण राउंड थ्री के दौरान सराहनीय कार्य करने पर पीजीआईएमएस के क यूनिटी मेडिसन विभाग के डॉ. विनोद चायल व उनकी टीम को प्रशंसा पत्र भेजा है। पीजीआईएमएस निदेशक डॉ. गीता गठवाला ने डॉ. विनोद चायल, डॉ. ध्रुव चौधरी व उनकी टीम को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने अच्छा कार्य करके पूरे प्रदेश में संस्थान का नाम रोशन किया है।
प्रोफेसर डॉ. रमेश वर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के नेतृत्व में सितंबर 2021 के महीने में हरियाणा के सभी 22 जिलों में सीरो-सर्वेक्षण राउंड थ्री आयोजित किया गया था। इसमें राजीव अरोड़ा एसीएस स्वास्थ्य विभाग हरियाणा सरकार, डॉ. वीना सिंह डीजीएचएस हरियाणा, डॉ. ध्रुव चौधरी राज्य नोडल अधिकारी कोविड-19, आईडीएसपी निदेशक डॉ. उषा गुप्ता के सहयोग से यह कार्य पूर्ण रूप से संपन हो पाया। इसमें डॉ. विनोद चायल तकनीकी टीम के प्रभारी थे। कार्यक्रम में डॉ. रमेश वर्मा, डॉ. मीनाक्षी कलहन, डॉ. प्रियंका चौधरी, डॉ. अमन सचदेवा, डॉ. जितेश सतीजा और डॉ. गरिमा यादव भी उपस्थित रहे।