Advertisement

Advertisement
अहमदाबाद: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन की शुरुआत जहां से हुई थी, अब 59 दिन बाद टूर्नामेंट दोबारा वही आकर खड़ा हो चुका है। टीमें वही है, मैदान वहीं है और कप्तान भी वही। ओपनिंग मैच में भिड़ने वाली गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच पहला क्वालीफायर हुआ अब फाइनल जंग भी इन्हीं दोनों टीम के बीच होगी। एक तरफ कप्तानों के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हैं तो दूसरी ओर उनका चेला हार्दिक पंड्या। शाम सात बजे दुनिया के सबसे बड़े नरेंद्र मोदी स्टेडियम मेें टॉस होगा तो साढ़े सात बजे पहली गेंद फेंक दी जाएगी, उससे पहले रंगारंग क्लोजिंग सेरेमनी में दिखेगा म्यूजिक और डांस का कॉकटेल।

धोनी को मिलेगी जीत से विदाई?

माही के चाहने वाले उन्हें अगले साल फिर खेलते देखना चाहेंगे, लेकिन पूरा आईपीएल उन्होंने बाएं घुटने पर पट्टी बांधकर खेला है, लिहाजा उनके लिए अगले सीजन में फिर खेलना मुश्किल लग रहा है इसलिए ‘थाला’ (तमिल में बड़ा भाई) के प्रशंसकों के लिए यह धोनी के आखिरी मैच के हर पल को यादों में कैद करने का अवसर है। वह अधिकांश मैचों में आठवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे हैं, लेकिन तुषार देशपांडे जैसे अनुभवहीन गेंदबाज और शिवम दुबे जैसे युवा बल्लेबाज को उन्होंने आत्मविश्वास दिया है। धोनी का करिश्मा कभी खत्म नहीं होगा, उनकी कप्तानी भारतीय क्रिकेट की किवदंतियों का हिस्सा रहेगी।

MI vs GT: छन से जो टूटे कोई सपना, बोल्ड होने के बाद पिच पर ही खड़े रहे सूर्यकुमार यादव, आंखों पर नहीं हुआ यकीन
हार्दिक भी इतिहास रचने के करीब

दूसरी ओर गुजरात के पास हार्दिक पंड्या के रूप में ऐसा कप्तान है जिसका मानना है कि टीम की कप्तानी का एक ही तरीका है जो धोनी से उन्होंने सीखा है। बल्लेबाज मैच जीतते हैं, लेकिन गेंदबाज टूर्नामेंट जीतते हैं और यह टाइटंस ने साबित कर दिया है। मोहम्मद शमी (28 विकेट), राशिद खान (27 विकेट) और मोहित शर्मा (24 विकेट) ने अपने काम को बखूबी अंजाम दिया है। वहीं बल्लेबाजी में गिल के अलावा पंड्या ने 325 रन बनाए हैं। चेन्नई के लिए डेवोन कोन्वे (625 रन), रूतुराज गायकवाड़ (564 रन), अजिंक्य रहाणे 13 मैचों में 299 रन बना चुके हैं जबकि दुबे ने 386 रन बनाए हैं। इस आईपीएल में दुबे 33 छक्के लगा चुके हैं। गेंदबाजी में श्रीलंका के पथिराना ने 17 और देशपांडे ने 21 विकेट लिए।

Shubman Gill: टुक-टुक खेलने वाले शुभमन गिल कैसे हो गए इतने खूंखार, मुंबई के खिलाफ शतक ठोकने के बाद खोला राज
चेन्नई सुपर किंग्स का स्क्वॉड:
एमएस धोनी (कप्तान एवं विकेटकीपर), आकाश सिंह, मोइन अली, भगत वर्मा, दीपक चाहर, डेवोन कॉनवे, तुषार देशपांडे, शिवम दुबे, रुतुराज गायकवाड़, राजवर्धन हैंगरगेकर, रवींद्र जडेजा, सिसंडा मगाला, अजय मंडल, मथीशा पथिराना, ड्वेन प्रीटोरियस, अजिंक्य रहाणे, शैक रशीद, अंबाती रायडू, मिचेल सेंटनर, सुभ्रांशु सेनापति, सिमरजीत सिंह, निशांत सिंधु, प्रशांत सोलंकी, महेश तीक्षणा।

गुजरात टाइटंस का स्क्वॉड:
हार्दिक पंड्या (कप्तान), शुभमन गिल, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, साईं सुदर्शन, रिद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड, राशिद खान, राहुल तेवतिया, विजय शंकर, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, प्रदीप सांगवान, दर्शन नलकंडे, जयंत यादव, आर. साई किशोर, नूर अहमद, दासुन शनाका, ओडियन स्मिथ, केएस भरत, शिवम मावी, उर्विल पटेल, जोशुआ लिटिल और मोहित शर्मा।GT vs MI: मोहित शर्मा को खुद से ज्यादा भगवान पर था भरोसा, गुजरात की जीत के बाद वायरल हुआ सेलिब्रेशन

पांचवीं बार चैंपियन बनने से सिर्फ एक जीत दूर चेन्नई सुपरकिंग्स

Source link

Advertisement