Advertisement

Advertisement

नवीन चकराता में इन गांवों का हिस्सा होगा शामिल

चकराता ब्लॉक के ग्राम ठाणा, टुंगरा, चोर कुनावा, छटोऊ, बिरमोऊ, क्यावा, नगऊ, माख्टी, सवाई आंशिक रूप से प्रभावित होंगे। मजरे पुरोड़ी, रामताल गार्डन, बिरमोऊ कांडी, सजियाना, माख्टी पोखरी नवीन चकराता में आएंगे। इसी प्रकार से कालसी ब्लॉक के ग्राम मसराड़, मथ्यौ, सिंगोर, रामपुर, गडोल के मजरे चौरानी डांडा, बैराटखाई, गढबैराट, शिखाई डांडा, ग्राम बाढौ, मुंधान का मजरा चौरी डांडा, आस्टा, चिटाड, कुस्यौ, कचटा के मजरे ग्यावा डांडा, चिटाड़ डांडा, श्यामधार, ग्राम लाच्छा, दुईना, सिला, बिसोई के मजरे झुल्का डांडा, नागथात, टिकरथात, बानीथात, ग्राम मुंशीगांव, लोहारना के मजरे कोथाई खेड़ा, माथात खेड़ा, सीरोटीके, ग्राम लोहारी, ठलीन, लूहन के मजरा डयूंडीलानी, ग्राम खाड़ी, सिंगोटा, धिरोई के मजरा देशगाड़, पिपाया, मटियाणा, ग्राम लोटऊ, जैंदोऊ, गांगरौ, डाबरा के मजरा पांचोई डांडा, वायाधार, गांगरौ डांडा, ग्राम लख्स्यार, कैनोटा, सावड़ा, लखवाड़ के मजरा जखोड़, अबल्याणू सणिया नवीन चकराता टाउनशिप में शामिल होंगे।नवीन चकराता टाउनशिप के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। अब शामिल किए गए गांवों का चयनित हिस्सा एमडीडीए के नियंत्रण में रहेगा। प्राधिकरण इस क्षेत्र को विकसित करने के लिए सरकार की मंशा के अनुरूप योजना बनाकर काम करेगा।

– बंशीधर तिवारी, उपाध्यक्ष, एमडीडीए

Source link

Advertisement