जेल
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
शादी की सालगिरह की पार्टी करने के लिए युवक स्मैक बेचने निकला था। लेकिन, एसटीएफ की एएनटीएफ ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से 207 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। आरोपी यह स्मैक अपने ससुर से खरीदकर लाया था। उसके ससुर ने भी स्मैक को बरेली के एक बड़े तस्कर से खरीदा था। आरोपी का ससुर फरार बताया जा रहा है।
एसटीएफ के एएसपी चंद्रमोहन सिंह ने बताया कि एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) को सूचना मिली थी कि रायवाला के पास से कोई स्मैक लेकर देहरादून आने वाला है। इस पर रायवाला पुलिस के साथ चेकिंग शुरू की गई। तीन पानी फ्लाईओवर के पास शनिवार शाम को एक संदिग्ध बाइक सवार को रुकने का इशारा किया गया तो वह तेजी से भागने की कोशिश करने लगा। वहां नाकेबंदी कर बाइक सवार को रोका गया। तलाशी ली गई तो उसके पास स्मैक रखा हुआ था।
पार्टी के लिए की थी स्मैक बेचने की डील
पूछताछ में उसने अपना नाम कपिल देव निवासी कंडोली, चीड़ोवाली, रायपुर बताया। स्मैक की मात्रा करीब 207 ग्राम पाई गई। कपिल ने एसटीएफ को बताया कि शनिवार रात उसकी शादी की सालगिरह की पार्टी होनी थी। इसमें उसने कई दोस्तों और रिश्तेदारों को बुलाया था। इसी पार्टी के लिए उसने स्मैक बेचने की डील की थी।
ये भी पढ़ें…Lok Sabha Elections: निशंक के किले में टिकट के दावेदारों की हलचल, इन नेताओं के दौरों से अटकलों ने पकड़ा जोर
आरोपी स्मैक को अपने ससुर आनंद कुमार निवासी मंडावली, बिजनौर से खरीदकर लाया था। आनंद कुमार की तलाश में टीम मंडावली भेजी गई लेकिन वह घर से भाग निकला। पड़ताल में पता चला कि आनंद कुमार इस स्मैक को बरेली के तौसिख खान से खरीदकर लाया था।
मुकदमे में आनंद कुमार और तौसिख खान को भी आरोपी बनाया गया है। दोनों की तलाश की जा रही है। वहीं, आरोपी कपिल के खिलाफ वर्ष 2019 में भी नशा तस्करी के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया था। इस मुकदमे में वह जमानत पर चल रहा है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।