प्रतीकात्मक तस्वीर
विस्तार
श्रीराम इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट में छात्रों के लिए प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। जिसमें संस्थान के कई छात्र-छात्राओं का देश-विदेश के होटलों में चयन हुआ। संस्थान के प्रबंध निदेशक तनिष्क गर्ग ने बताया कि साल 2022 से लेकर अब तक उत्तराखंड के 350 से भी अधिक छात्र-छात्राओं का चयन भारत समेत ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, कनाडा एवं दुबई के विश्व प्रसिद्ध फाइव स्टार होटलों के विभिन्न पदों पर हो चुका है।
ये भी पढ़ें…Uttarakhand News: जाखन नदी लॉट में खनन मामले में बड़ी कार्रवाई, चार स्केलर सहित पांच कर्मी निलंबित
छात्रों को बेहतर शिक्षा व सुविधा उपलब्ध कराने के लिए संस्थान की ओर से हर संभव कार्य किए जा रहे हैं। बताया कि संस्थान के छात्र-छात्राओं का चयन भारत के सुप्रसिद्ध ताज लेक पैलेस, द ओबेरॉयज, आईएचजी समूह, रिट्ज कार्लटन, ललित, आईटीसी, हयात, मैरियट, द लोधी जैसे पांच सितारा होटलो में हो रहा है।