Delhi Dry Date: 5 dry days in delhi till September, Check List | Delhi Dry Date: दिल्ली में कब-कब बंद रहेंगे शराब के ठेके, देंखे ड्राई डे की पूरी लिस्ट

0
52
Delhi Dry Date: 5 dry days in delhi till September, Check List | Delhi Dry Date: दिल्ली में कब-कब बंद रहेंगे शराब के ठेके, देंखे ड्राई डे की पूरी लिस्ट
Advertisement

नई दिल्लीPublished: Mar 16, 2023 11:58:05 am

Advertisement

Delhi Dry Day: नई शराब नीति केस में फंसी दिल्ली सरकार ने बीते दिनों वर्तमान आबकारी नीति (Excise Policy) को छह महीने के लिए बढ़ा दिया है। आबकारी नीति बढ़ाए जाने के बाद सरकार ने सितंबर 2023 तक के लिए ड्राइ डे की घोषणा भी कर दी है।

delhi_dry_dates.jpg Delhi Dry Date: 5 dry days in delhi till September, Check List

Delhi Dry Day List: देश की राजधानी दिल्ली में शराब की खपत अन्य राज्यों की तुलना में काफी ज्यादा होती है। दिल्ली में उत्तर प्रदेश से सस्ती शराब मिलती है। इस कारण पड़ोसी इलाकों से भी लोग दिल्ली में शराब खरीदने पहुंचते हैं। लेकिन कई बार उन्हें तब निराशा हाथ लगती है तब ठेके पर पहुंचकर पता चलता है कि आज ठेका बंद है। दिल्ली में शराब के शौकीनों की भरमार है। हर रोज शाम ढलते ठेकों पर लोगों की लाइन दिखती है। लेकिन कई त्योहारों के मौके पर दिल्ली की शराब दुकानें बंद हो जाती है। ऐसे में दिल्ली में किस दिन शराब की दुकान खुली है और किस दिन बंद है, इसकी जानकारी पहले से होनी जरूरी है। बीते दिनों दिल्ली शराब ने मौजूदा आबकारी नीति को छह महीने के लिए बढ़ा दिया है। इसके साथ ही केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में अगले तीन महीनों के लिए ड्राइ डे की लिस्ट भी घोषित कर दी है। यहां जानिए अगले तीन महीने यानी कि सितंबर 2023 तक दिल्ली में शराब के ठेंके कब-कब बंद रहेंगे।

Source

Advertisement

Leave a Reply