पति के निधन के बाद अकेली रहती हैं नीना
नीना कौरा पति के निधन के बाद अकेली रहती हैं। फोन कॉल आने के बाद नीना बहुत डर गईं। जालसाजों ने लगातार व्हाट्सएप कॉल कर उन्हें डिजिटली अरेस्ट कर लिया। फिर अदालत से गिरफ्तारी रुकवाने का झांसा दिया। इसके नाम पर सम्पत्तियों का ब्योरा मांगा। बैंक खाते, मकान और गाड़ी के कागजात आदि की जानकारी ले ली। उसके बाद आईसीआईसीआई बैंक के खाते में नीना से 32,40,000 रुपये आरटीजीएस करने को कहा। ट्रान्जेक्शन फेल हो गया है। साइबर ठग ने कॉल कर दूसरे खाते में पैसे भेजने को कहा। धमकाया कि अगर पैसे नहीं मिले तो अदालत से जमानत नहीं मिलेगी। भयभीत नीना दोबारा बैंक गई और फिर से आरटीजीएस करवाया।
अंतिम में बेटे को जानकारी दी
पैसे मिलने के बाद ठगों ने कहा कि वे अदालत जा रहे हैं। जमानत के कागज बनवा रहे हैं। जमानत होने के 24 घंटे के भीतर पैसे वापस आ जाएंगे। इस दौरान वे लगातार सम्पर्क में बने रहे और नीना से कहा कि वे उन्हें रिपोर्ट करती रहें। 24 घंटे बाद गिरफ्तारी का आदेश, आईडी कार्ड आदि जो भेजे थे, सब डिलीट कर दिया और अपना नंबर बन्द कर दिया। तब नीना ने नागपुर में रहने वाले बेटे को सूचना दी।
आठ महीने में चौथा डिजिटल अरेस्ट
चंद्रा रेजिडेंसी निवासी नीना कौरा को डिजिटल अरेस्ट कर 32.40 लाख रुपये ठगी का मामला बीते आठ माह के अंदर चौथी घटना है। मार्च में रिटायर शिक्षिका रथयात्रा निवासी शम्पा रक्षित से साइबर ठगों ने 3.55 करोड़ की ठगी की थी। इसी तरह बीते जुलाई में मंडुवाडीह के मड़ौली निवासी अमिताभ श्रीमनी को थाईलैंड में भेजे गये कूरियर में मादक पदार्थ होने और गिरफ्तारी का डर दिखाकर डिजिटली अरेस्ट कर लिया था। उनसे 40 लाख रुपये ऐंठ लिए। जुलाई में ही सोनारपुरा निवासी निहार पुरोहित को तीन दिन तक डिजिटली अरेस्ट कर उनके खाते से 28.75 लाख रुपये की निकासी कर ली।