DSSSB Recruitment 2023 : प्रशिक्षण और तकनीकी शिक्षा निदेशालय से जुड़े 258 पदों के लिए दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (डीएसएसएसबी) ने विज्ञापन जारी कर दिया है। इसके साथ ही दिव्यांग व भूतपूर्व कर्मचारियों के लिए निर्धारित पदों के लिए भी आवेदन मांगा है। कुल पदों में से कार्यशाला सहायक का पद सिर्फ ग्रुप सी का है, जबकि अन्य सभी पद ग्रुप बी श्रेणी के हैं। इन सभी पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन होगी जो 09 मार्च से शुरू होकर 07 अप्रैल 2023 तक चलेगी।
बोर्ड की तरफ से जारी अधिसूचना में स्पष्ट किया गया है। अंतिम रूप से आवेदन 07 अप्रैल की रात 11:59 बजे तक स्वीकार किए जाएंगे। पदों के साथ उनकी शैक्षिक योग्यता, आवेदक की उम्र व अन्य जानकारी बोर्ड की बेवसाइट www.dsssb.delhi.gov.in पर जारी विज्ञापन से प्राप्त की जा सकती है।
श्रेणीवार पद संख्या:
ईडब्ल्यूएस 32
सामान्य 124
ओबीसी 60
एससी 27
एसटी 15
कुल पद 258
अन्य पद
दिव्यांग 31
एक्स. सर्विसमैन 05