Advertisement

Advertisement

एमजी कॉमेट ईवी की कीमत, खासियत और रेंज

एमजी मोटर इंडिया ने हाल ही में कॉमेट ईवी की कीमत का खुलासा किया है। इस 4 सीटर इलेक्ट्रिक हैचबैक की एक्स शोरूम प्राइस 7.98 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप वेरिएंट की कीमत 9.98 लाख रुपये है। एमजी कॉमेट ईवी के तीनों वेरिएंट को ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ पेश किया गया है। 5 कलर ऑप्शन में आई एमजी कॉमेट ईवी में 17.3 kWh की बैटरी लगी है, जिसकी सिंगल चार्ज पर रेंज 230 km तक की है। कॉमेट ईवी को 3.3kW चार्जर की मदद से महज 7 घंटे में घर पर फुल चार्ज कर सकते हैं। ऑल एलईडी लाइट सेटअप के साथ ही 10.25 इंच की दो स्क्रीन वाली इस इलेक्ट्रिक कार में काफी सारी लेटेस्ट खूबियां हैं।

टाटा टियागो ईवी की कीमत, खासियत और बैटरी रेंज

टाटा टियागो ईवी की कीमत, खासियत और बैटरी रेंज

टाटा टियागो ईवी (Tata Tiago EV) 5 सीटर हैचबैक है, जिसके कुल 7 वेरिएंट्स बिक्री के लिए उपलब्ध हैं और इनकी एक्स शोरूम प्राइस 8.69 लाख रुपये से शुरू होकर 12.04 लाख रुपये तक जाती है। यह इलेक्ट्रिक हैचबैक सिर्फ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आई है। 240 लीटर बूट स्पेस और 5 कलर ऑप्शन में आई टियागो ईवी में 19.2kWh से लेकर 24kWh तक की बैटरी लगी है, जिसकी सिंगल चार्ज पर बैटरी रेंज 250km से लेकर 315km तक की है। टियागो ईवी को 15A शॉकेट चार्जर, 3.3kW AC चार्जर, 7.2kW AC चार्जर और DC फास्ट चार्जर के साथ पेश किया गया है। टियागो ईवी 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली इलेक्ट्रिक कार है।

Source link

Advertisement