Enforcement Directorate Filed A Prosecution Complaint Or Charge Sheet Against Lalit Goyal In A Special Court At Panchkula – प्रवर्तन निदेशालय: ललित गोयल और अन्य के खिलाफ रियल एस्टेट घोटाले से जुड़े मामले में पंचकूला की स्पेशल अदालत में चार्जशीट दायर
{“_id”:”61eaa5d5d9ff185543681bd2″,”slug”:”enforcement-directorate-filed-a-prosecution-complaint-or-charge-sheet-against-lalit-goyal-in-a-special-court-at-panchkula”,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”प्रवर्तन निदेशालय: ललित गोयल और अन्य के खिलाफ रियल एस्टेट घोटाले से जुड़े मामले में पंचकूला की स्पेशल अदालत में चार्जशीट दायर”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
एएनआई, हरियाणा
Published by: भूपेंद्र सिंह
Updated Fri, 21 Jan 2022 05:53 PM IST
सार
रियल एस्टेट घोटाले से जुड़े एक मामले में पंचकूला की स्पेशल अदालत में पीएमएलए 2002 के तहत एक अभियोजन शिकायत अथवा आरोप पत्र दायर किया गया है।
प्रतीकात्मक तस्वीर – फोटो : ANI
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
प्रवर्तन निदेशालय ने शुक्रवार को हरियाणा के पंचकूला की स्पेशल अदालत में पीएमएलए (धनशोधन निवारण कानून) 2002 के तहत एक अभियोजन शिकायत अथवा आरोप पत्र (चार्जशीट) दायर किया है। यह अभियोजन शिकायत अथवा आरोप पत्र प्रवर्तन निदेशालय ने करोड़ों रुपये के रियल एस्टेट घोटाले से जुड़े एक मामले में आईआरईओ ग्रुप ऑफ कंपनीज के वायस चेयरमैन सह प्रबंध निदेशक ललित गोयल और अन्य के खिलाफ दायर की गई है।
विस्तार
प्रवर्तन निदेशालय ने शुक्रवार को हरियाणा के पंचकूला की स्पेशल अदालत में पीएमएलए (धनशोधन निवारण कानून) 2002 के तहत एक अभियोजन शिकायत अथवा आरोप पत्र (चार्जशीट) दायर किया है। यह अभियोजन शिकायत अथवा आरोप पत्र प्रवर्तन निदेशालय ने करोड़ों रुपये के रियल एस्टेट घोटाले से जुड़े एक मामले में आईआरईओ ग्रुप ऑफ कंपनीज के वायस चेयरमैन सह प्रबंध निदेशक ललित गोयल और अन्य के खिलाफ दायर की गई है।