2022 में सनरुफ मॉडल की डिमांड बढ़ी
फाइनेंशियल ईयर 2019 में हुंडई ने महज 18.4% सनरूफ वाले पैसेंजर व्हीकल बेचे थे। फाइनेंशियल ईयर 2022 में ऐसी कारो की संख्या बढ़कर 37.4% हो गई। 2022 के पहले पांच महीनों में हुंडई की मिड साइज SUV क्रेटा की 60% बिक्री टॉप-एंड ट्रिम्स से हुई, जो सनरूफ फीचर के साथ आती है। कंपनी की कॉम्पैक्ट SUV वेन्यू की 44% बिक्री सनरूफ वैरिंएट के साथ हुई है।
ये भी पढ़ें- 9 दिन बाद लॉन्च होगी मारुति की ये लग्जरी SUV; इंजन, फीचर्स, कलर की डिटेल लीक, सनरूफ भी मिलेगी
मौजूदा FY में 41.6% सनरुफ मॉडल बिक चुके
ऑटोमोटिव इंटेलिजेंस फर्म JATO डायनेमिक्स के मुताबिक, 2019 में इलेक्ट्रिक सनरूफ के साथ 11% SUV मॉडल बेचे गए, जबकि मौजूदा फाइनेंशियल ईयर में यह संख्या बढ़कर 41.6% हो गई। इसका सबसे बड़ा कारण यह है बाजार में कार खरीदने वाले अधिकतर युवा हैं। वे आर्थिक रूप से समृद्ध हैं। उदाहरण के तौर पर वेन्यू जैसी कॉम्पैक्ट SUV के 62% खरीदार मिलेनियल्स हैं। इनमें 49% युवा हैं। उन्होंने पहली बार कार खरीदी है।
लोग ज्यादा फीचर्स वाली कार खरीद रहे
इस बारे में हुंडई इंडिया के सेल्स एंड मार्केटिंग डायरेक्टर तरुण गर्ग ने मिंट को बताया कि भारत में मौसम की स्थिति को देखते हुए इसका कोई लॉजिकल सेन्स नहीं है, लेकिन कोविड-19 के बाद से लोग अब कारों में अधिक समय बिता रहे हैं। लोग छुट्टियों में घूमने जाने के लिए अपनी कार से ड्राइव करके जाना पसंद करते हैं। वे शहर में भी आने-जाने के लिए अपने वाहनों का इस्तेमाल करते हैं। हम ग्राहक व्यवहार में बदलाव देख रहे हैं। वे अधिक फीचर्स, अधिक कनेक्टिविटी और सुविधा की मांग कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- इलेक्ट्रिक कार हो तो ऐसी! मुंबई से दिल्ली तक 2203Km का तक किया सफर; सबसे ज्यादा दूरी का बनाया रिकॉर्ड
हुंडई की आधा दर्जन कार में सनरूफ दिया
हुंडई की 6 से भी ज्यादा कारों में सनरूफ फीचर मिल रहा है। इसमें वेन्यू (Venue), क्रेटा (Creta), i20, i20 N लाइन, वरना (Verna), अल्कजार (Alcazar), टक्सन (Tucson) और कोना इलेक्ट्रिक (Kona Electric) शामिल हैं। इसमें हुंडई i20 की एक्स-शोरूम कीमत 7.03 लाख रुपए से शुरू है। वहीं, हुंडई कोना इलेक्ट्रिक की शुरुआती कीमत 23.84 लाख रुपए से शुरू है। 10 लाख से कम में हुंडई i20 N लाइन, वरना और वेन्यू भी मौजूद है।