सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : अमर उजाला।
बरसात में भी मई-जून जैसी तपन लोगों को परेशान करने लगी है। एक सप्ताह से बारिश नहीं होने की वजह से रात के तापमान में भी बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। लोग राहत पाने के लिए तरह-तरह के जतन कर रहे हैं। मौसम विज्ञान विभाग ने 28 जुलाई से मौसम में बदलाव की उम्मीद जताई है।
सोमवार को दिन का तापमान 35.6 व न्यूनतम 27.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जो सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस है। हालांकि इस बीच मौसम विभाग ने बारिश को लेकर नई संभावना जाहिर किया है। मौसम विभाग ने 28 जुलाई से मौसम में बदलाव का आसार जताया है। लेकिन, पिछले सप्ताह भर से बारिश नहीं होने से गर्मी और उमस से लोगों का हाल बेहाल है। धूप निकलने से उमस भरी गर्मी से लोग एक बार फिर बेहाल हो गए हैं।