Four lane In Gorakhpur: सीएम योगी आदित्यनाथ के शहर गोरखपुर में अब असुरन से पिपराइच रोड भी अब फोरलेन होगी। इसके लिए डीपीआर बनाने का काम अंतिम चरण में है। एक हफ्ते के अंदर डीपीआर शासन के पास मंजूरी के लिए भेज दी जाएगी। इस रोड को चौड़ा करने के लिए असुरन से पिपराइच तक कुछ बाजारों में चिन्हांकन भी हो चुका है।
डीपीआर बनाने के क्रम में अभी यह आकलन किया जा रहा है कि सड़क की चौड़ाई कितनी होगी और कितने मकान-दुकान जद में आएंगे। इसके साथ ही अतिक्रमण का भी आकलन तैयार किया जा रहा है। दोनों आकलन हो जाने के बाद तय होगा कि कितना मुआवजा देना होगा और कितना अतिक्रमण तोड़ना होगा। बहरहाल सीएम योगी आदित्यनाथ के लगातार सड़कों, पुलों और फ्लाईओवर की तोहफों को देख तो यह साफ है कि इस रोड के फोरलेन का शिलान्यास भी आगामी एक से दो महीने में हो जाएगा। इसके लिए डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) का काम अब अपने अंतिम चरण में है।
इसके फोरलेन हो जाने से पिपराइच पर भी आवागमन काफी आसान हो जाएगा। वर्तमान में असुरन से लेकर पादरी बाजार और उसके आगे जंगल धूसड़ से लेकर पतरा और पिपराइच तक हर समय जाम की स्थिति रहती है। सर्वाधिक जाम पादरी बाजार और जंगल घूसड़ पर लग रहा है। दोनों बाजार हैं और यहां वाहनों का लोड चार गुना हो गया है। ऐसे में इसके फोरलेन हो जाने से तीन चौराहों पर लगने वाला जाम काफह हद तक कम हो जाएगा।
क्या बोले जिम्मेदार
लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन अरविंद कुमार ने बताया कि असुरन-पिपराइच रोड को फोरलेन किए जाने के लिए डीपीआर का काम अंतिम चरण में है। एक सप्ताह के अंदर डीपीआर शासन के पास मंजूरी के लिए भेज दी जाएगी।