Grab Deals Worth Over Rs 90000 On Nissan SUVs This March

0
25
Grab Deals Worth Over Rs 90000 On Nissan SUVs This March
Advertisement

Advertisement
निसान इंडिया मार्च में अपनी SUV मैग्नाइट और किक्स पर शानदार ऑफर लेकर आई है। यदि आप इस महीने इन गाड़ी को खरीदते हैं तो आपको 90,000 रुपए तक फायदा मिलेगा। कंपनी इस SUV के 2022 और 2023 मॉडल पर अलग-अलग डिस्काउंट दे रही है। इस गाड़ी पर एक्सचेंज ऑफर, एक्सेसरीज, कॉर्पोरेट डिस्काउंट, लॉयल्टी बोनस, ऑनलाइन बुकिंग बोनस का अलग-अलग डिस्काउंट मिलेगा। निसान मैग्नाइट की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.99 लाख रुपए है। यानी 6 लाख की इस कार पर अभी लगभग 1 लाख रुपए की बचत हो जाएगी। चलिए आपको इसके ऑफर्स के बारे में बताते हैं।

निसान मैग्नाइट MY22 BS6 फेस I पर कुल 90,100 रुपए तक का फायदा मिल रहा है। कंपनी इस पर प्री-मेंटेनेंस पैकेज की तहत 12,100 रुपए तक (3 साल), एक्सचेंज बोनस पर 20,000 रुपए तक, कैश/एक्सेसरीज पर 20,000 रुपए तक, कॉर्पोरेट डिस्काउंट पर 15,000 रुपए तक, लॉयल्टी बोनस पर 10,000 रुपए तक और ऑनलाइन बुकिंग बोनस पर 2,000 रुपए तक का फायदा दे रही है।

निसान मैग्नाइट MY23 BS6 फेस I पर कुल 71,950 रुपए तक का फायदा मिल रहा है। कंपनी इस पर प्री-मेंटेनेंस पैकेज की तहत 6,950 रुपए तक (2 साल), एक्सचेंज बोनस पर 20,000 रुपए तक, कैश/एक्सेसरीज पर 12,000 रुपए तक, कॉर्पोरेट डिस्काउंट पर 10,000 रुपए तक, लॉयल्टी बोनस पर 10,000 रुपए तक और ऑनलाइन बुकिंग बोनस पर 2,000 रुपए तक का फायदा दे रही है।

रेनो की कारों पर धमाकेदार डिस्काउंट, 15 दिन ही बचा है ऑफर; अभी खरीदने पर इतना कैश बचेगा

निसान मैग्नाइट MY23 BS6 फेस II पर कुल 31,950 रुपए तक का फायदा मिल रहा है। कंपनी इस पर प्री-मेंटेनेंस पैकेज की तहत 6,950 रुपए तक (2 साल), एक्सचेंज बोनस पर 10,000 रुपए तक, कॉर्पोरेट डिस्काउंट पर 5,000 रुपए तक, लॉयल्टी बोनस पर 5,000 रुपए तक और ऑनलाइन बुकिंग बोनस पर 2,000 रुपए तक का फायदा दे रही है।

मारुति ने शुरू की ब्रेजा CNG मॉडल की बुकिंग, 4 वैरिएंट में होगी लॉन्च; देखें कीमत और फीचर्स की डिटेल

निसान मैग्नाइट का इंजन और फीचर्स

मैग्नाइट में 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया है। जो 100hp की पावर और 160Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 1.0 लीटर के पेट्रोल इंजन ऑप्शन भी मिलता है। यह इंजन 71hp की पावर और 96Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 5-स्पीड मैनुअल या ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। कार में डुअल एयरबैग्स, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक, स्मार्ट कनेक्टिविटी, अराउंट व्यू मॉनिटर, जैसे कई सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलते हैं। केबिन में 7-इंच TFT स्क्रीन, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, वायरलेस चार्जिंग, एयर प्यूरिफायर, एंबियंट मूड लाइटिंग, रियर पार्किंग सेंसर, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट समेत ABS, EBD, HSA, HBA जैसे फीचर्स से लैस है।

अब बात करें निसान किक्स पर मिलने वाले ऑफर की तो इस महीने इस कार को खरीदने पर 59,000 रुपए तक की बचत हो जाएगी। इस कार पर 30,000 रुपए तकएक्सचेंज बोनस, 19,000 रुपए तक कैश डिस्काउंट और 10,000 रुपए तक कॉर्पोरेट डिस्काउंट का फायदा मिल रहा है।

Source link

Advertisement

Leave a Reply