GT vs MI: शुभमन गिल के शतक से गुजरात टाइटंस ने MI को हराया, फाइनल में चेन्नई से भिड़ंत – ipl 2023 qualifier 2 gujarat titans beat mumbai indians play final chennai 28 may
शुभमन गिल के शतक के दम पर गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को आईपीएल 2023 के क्वॉलिफायर-2 में 62 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली गुजरात टीम ने फाइनल में एंट्री मार ली है। अब उसकी भिड़ंत चेन्नई सुपर किंग्स से इसी मैदान पर 28 मई को होगी।