Advertisement

Advertisement

छोटा पड़ जाएगा नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अगर गुजरात के इन पांच बाहुबलियों के बल्ले से निकलने लगे छक्के

डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस को भले ही फाइनल में पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ रही है, लेकिन सच तो यही है कि टीम ने लीग राउंड में 14 में से सबसे ज्यादा 10 मैच जीते हैं। अब क्वालीफायर-2 में पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस के सामने अगर इन पांच प्लेयर्स का बल्ला चल गया तो टीम को लगातार दूसरी बार फाइनल खेलने से कोई ताकत नहीं रोक सकती।

शुभमन गिल

शुभमन गिल

नौ रन और बनाते ही शुभमन गिल इस सीजन में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। लगातार दो सेंचुरी जड़कर प्रचंड फॉर्म में चल रहे गिल मुंबई इंडिंयंस के बोलर्स का सिरदर्द बढ़ा सकते हैं। अगर एक बार यह युवा बल्लेबाज सेट हो गया तो फिर हर बॉल मैदान के बाहर जाना तय।

हार्दिक पंड्या

हार्दिक पंड्या

कप्तान हार्दिक पंड्या भले ही अभी तक लय नहीं पकड़ सके हैं, लेकिन उनकी ताकत का अंदाजा हर किसी को है। पंड्या ने पिछले पांच मैच में सिर्फ 45 रन बनाए हैं। मगर बड़े शॉट्स खेलने में माहिर है। ऐसे में उनकी पुरानी टीम मुंबई इंडियंस हार्दिक को लेकर कोई चांस नहीं लेगी।

डेविड मिलर

डेविड मिलर

मध्यक्रम में डेविड मिलर भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे हैं और पिछले तीन मैचों में तो वह दहाई के अंक तक भी नहीं पहुंच पाए थे। मगर बाएं हाथ का यह आक्रामक साउथ अफ्रीकन बल्लेबाज जिस दिन चल गया उस दिन गेंदबाजों की शामत आनी तय है।

राहुल तेवतिया

राहुल तेवतिया

एक ओवर में पांच छक्के मारकर रातों -रात सुर्खियों में आए राहुल तेवतिया ने कई मौकों पर गुजरात टाइटंस को मैच जिताया है। उनकी सिक्स हिटिंग एबिलिटी की दुनिया दीवानी है। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज रात एकबार फिर फैंस पुराना शो देखना चाहेंगे।

राशिद खान

राशिद खान

अफगानिस्तान के इस स्टार प्लेयर के पास दोहरी जिम्मेदारी होगी। राशिद खान को न सिर्फ मुंबई के विकेट निकालने होंगे, बल्कि वह प्रदर्शन भी दोहराना होगा, जो लीग राउंड में किया था। 8वें नंबर पर आकर 32 गेंद में 10 छक्के वाली 79 रन की पारी भला कौन भूल सकता है।

Source link

Advertisement