Gujarat Giants captain Beth Mooney walks off the field after injured her ankle during first match of womens premier league against mumbai indians

0
32
Gujarat Giants captain Beth Mooney walks off the field after injured her ankle during first match of womens premier league against mumbai indians
Advertisement

Advertisement
ऐप पर पढ़ें

कप्तान हरमनप्रीत कौर की आतिशी पारी की मदद से मुंबई इंडियंस ने गुजरात जायंट्स के खिलाफ पहले महिला प्रीमियर लीग के उद्घाटन मैच में पांच विकेट पर 207 रन का विशाल स्कोर बनाया। इसके जवाब में खेलने उतरी गुजरात जायंट्स की टीम ताश के पत्तों की तरह ढेर हो गई। इस बीच गुजरात जायंट्स के लिए बुरी खबर भी सामने आई है। टीम की कप्तानी बेथ मूनी के टखने में गंभीर चोट लगी है, जिसके कारण वह पहले मैच में रिटायर्ड हर्ट हो गईं थी। 

208 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात जायंट्स को पहले ही ओवर में डबल झटके लगे। कप्तान बेथ मूनी पारी की चौथी गेंद पर ही अपना टखना मोड़ बैठी, जिस वजह से वह काफी दर्द में दिखी। उनसे दर्द बर्दाशत नहीं हुआ और वह रिटायर्ड हर्ट होकर वापस चली गईं। उनको दो खिलाड़ी कंधे पर सहारा देकर मैदान के बाहर ले गए। इस दौरान वह लंगड़ाती हुई नजर आईं। कप्तान मूनी के वापस जाते ही ओवर की अंतिम गेंद पर हरलीन देओल बिना खाता खोले पवेलियन लौट गईं। पहला विकेट गिरने के बाद गुजरात की पारी संभल नहीं सकी और लगातार अंतराल पर विकेट गंवाते रहे। टीम ने पावरप्ले में ही चार विकेट गंवा दिए थे। 

WPL 2023 : मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने रचा इतिहास, विमेंस प्रीमियर लीग की लगाई पहली फिफ्टी

इससे पहले हरमनप्रीत ने आते ही चौकों की झड़ी लगाई। उन्होंने केवल 30 गेंदों पर 65 रन की पारी खेली जिसमें 14 चौके शामिल हैं। उनके अलावा हेली मैथ्यूज ने 31 गेंदों पर 47 और एमिलिया केर ने 24 गेंदों पर नाबाद 45 रन की उपयोगी पारियां खेली। हरमनप्रीत और केर ने चौथे विकेट के लिए 89 रन की साझेदारी की। गुजरात की तरफ से ऑफ स्पिनर स्नेह राणा ने 43 रन देकर दो विकेट लिए।

गुजरात जायंट्स की कप्तान बेथ मूनी ने टॉस जीतकर मुंबई इंडियंस को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया, जिसकी शुरुआत बहुत अच्छी नहीं रही। उसने सलामी बल्लेबाज यास्तिका भाटिया (एक) का विकेट जल्दी गंवा दिया। मुंबई अगर पावर प्ले में 44 रन बनाने में सफल रहा तो इसका श्रेय मैथ्यूज को जाता है। 

मैथ्यूज अपना अर्धशतक पूरा नहीं कर पाई और ऐशलीग गार्डनर की गेंद पर बोल्ड होकर पवेलियन लौटी। हरमनप्रीत और केर ने बखूबी जिम्मेदारी संभाली। हरमनप्रीत ने क्रीज पर उतरते ही चौकों की झड़ी लगा दी। कौर ने 22 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। 

हरमनप्रीत की इस धांसू पारी का अंत ऑफ स्पिनर स्नेह राणा ने किया। इसके बाद केर और पूजा वस्त्राकर ने डेथ ओवरों में रन बटोरे। केर ने अपनी पारी में छह चौके और एक छक्का लगाया। इसी वांग (नाबाद छह) ने राणा की पारी की अंतिम गेंद को छह रन के लिए भेजा। 

Source link

Advertisement

Leave a Reply