भारत के धुरंधर ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (बीजीटी) में अपना जलवा बिखेरा। अश्विन की सीरीज में जमकर तूती बोली और कंगारू खिलाड़ी काफी परेशान नजर आए। उन्होंने 86 रन बनाने के अलावा कुल 25 विकेट चटकाए। अश्विन को रविंद्र जडेजा के साथ संयुक्त रूप से प्लेयर ऑफ द सीरीज घोषित किया। अश्विन के कमाल के प्रदर्शन के बाद उनकी खूब प्रशंसा हो रही है। किसी ने उन्हें ‘स्पिन का जादूगर’ कहा तो किसी ने उन्हें लेंजेंड बताया। वहीं, हरभजन ने अश्विन को क्रिकेट का साइंटिस्ट करार दिया है।
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी माइकल हसी को ‘मिस्टर क्रिकेट’ के नाम से जाना जाता है। हरभजन का कहना है कि हसी की तुलना में अश्विन डबल ‘मिस्टर क्रिकेट’ हैं। उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा, ‘अगर माइकल हसी मिस्टर क्रिकेट हैं तो रविचंद्रन अश्विन डबल मिस्टर क्रिकेट हैं। वह क्रिकेट के साइंटिस्ट हैं। अश्विन के जितना क्रिकेट के बारे में कोई नहीं सोचता और ना ही विश्लेषण करता है।” गौरतलब है कि भारत के पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग भी अश्विन को ‘साइंटिस्ट’ बता चुके हैं। उन्होंने पिछले साल दिसंबर में सोशल मीडिया पर इस संबंध में पोस्ट शेयर की थी।
कुंबले-हरभजन से आगे निकले अश्विन
बता दें कि अश्विन बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने पूर्व स्पिनर अनिल कुंबले को पछाड़कर यह कीर्तिमान बनाया। अश्विन के नाम बीजीटी में 22 टेस्ट में 114 विकेट हैं जबकि कुंबले ने 20 मैचों में 111 शिकार किए। दोनों के बाद फेहरिस्त में हरभजन का नंबर पर हैं, जिन्होंने 18 मैचों में 95 विकेट झटके। ओवरऑल लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ स्पिनर नाथन लियोन शीर्ष पर काबिज हैं। उन्होंने 26 टेस्ट में 116 विकट चटकाए हैं। वह भारत में खेली गई सीरीज के दौरान पहले स्थान पर पहुंचे।