Advertisement

Advertisement

प्रधानपति पर चलाई गोली
– फोटो : प्रतीकात्मक तस्वीर

विस्तार


हरिद्वार में पथरी थाना क्षेत्र के ग्राम नसीरपुर कला में गोकशी के खिलाफ शुक्रवार की रात पहली बार बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने बैठक की। बैठक के दौरान एक युवक ने तमंचे से ग्राम प्रधान के पति पर फायर झोंक दिया। गनीमत यह रही कि वह बाल-बाल बच गए। गोली चलते ही वहां अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रही है। 

पुलिस के अनुसार, पथरी थाना क्षेत्र के ग्राम नसीरपुर कला में पुलिस ने एक घर में छापा मारकर गोकशी करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था, जबकि एक आरोपी फरार होने में कामयाब रहा। इस मामले को लेकर ग्रामीण शुक्रवार की रात बैठक में गोकशी का मामला सामने आने पर कड़ी आपत्ति जताते हुए गांव में गोकशी बिल्कुल भी न होने देने को लेकर बातचीत चल रही थी।

khatima News: खाना खाते समय हो गई कहासुनी, तो गुस्से में पिता ने बेटे को मार दी गोली, हायर सेंटर रेफर

ऐसा कार्य करने वालों का बहिष्कार करने की तैयारी भी थी, लेकिन इसी बीच वहां ग्रामीणों में आपस में कहासुनी हो गई। गांव के ही रहने वाले एक युवक ने ग्राम प्रधान गुलनाज अंसारी के पति साजिद अंसारी पर तमंचे से गोली चला दी। सूचना मिलते ही पथरी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रमेश सिंह तनवार, फेरूपुर चौकी प्रभारी वीरेंद्र नेगी मौके पर पहुंचे। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Source link

Advertisement