वाइड के खिलाफ डीआरएस
मुंबई इंडियंस की टीम ने गुजरात जायंट्स के खिलाफ वाइड के खिलाफ डीआरएस लिया। मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने गुजरात की पारी के 13वें ओवर की आखिरी गेंद पर वाइड कॉल को चुनौती दी। साइका इशाक की गेंद बल्लेबाजी कर रहीं मोनिका पटेल के ग्लब्स पर लगी। लेकिन मैदानी अंपायर ने इसे वाइड करार दिया। हरमनप्रीत कौर ने इसके खिलाफ DRS लेने का फैसला किया, जिससे दर्शक दंग रह गए। थर्ड अंपायर ने रिप्ले देखने के बाद मैदानी अंपायर के फैसले को पलट दिया।
कमेंट्री पर हर्षा भोगले ने बाद में साफ किया, टीमों के पास WPL में नो-बॉल और वाइड के खिलाफ भी डीआरएस लेने की सुविधा है। प्रत्येक टीम के पास दो असफल डीआरएस उपलब्ध होंगे, जिनका उपयोग ‘आउट’ या ‘नॉट आउट’ कॉल के साथ-साथ वाइड और नो-बॉल के लिए किया जा सकता है। भोगले के साथ कमेंट्री कर रहीं मेल जोन्स ने कहा कि मैंने पहले ऐसा कुछ नहीं देखा।
मुंबई को मिली आसान जीत
मुंबई इंडियंस ने इस मैच को 143 रनों के बड़े अंतर से अपने नाम किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए हरमनप्रीत कौर की टीम ने 5 विकेट पर 207 रन ठोक दिये। कप्तान के बल्ले से 65 रनों की तूफानी पारी निकली। जवाब में गुजरात जायंट्स की टीम सिर्फ 64 रन ही बना सकी। टीम की चार बल्लेबाज तो खाता भी नहीं खोल पाईं।