harmanpreet kaur wide drs, अब नहीं होगी वाइड और नो-बॉल के लिए चिकचिक, Harmanpreet Kaur के DRS ने दुनिया को चौंका डाला – harmanpreet kaur drs on wide call mumbai indians gujarat

0
42
harmanpreet kaur wide drs, अब नहीं होगी वाइड और नो-बॉल के लिए चिकचिक, Harmanpreet Kaur के DRS ने दुनिया को चौंका डाला – harmanpreet kaur drs on wide call mumbai indians gujarat
Advertisement

Advertisement
नवी मुंबई: क्रिकेट में आउट या नॉन आउट के फैसले को चुनौती देने के लिए DRS लेना आम बात है। जब मैदानी अंपायर किसी बल्लेबाज को आउट देते हैं लेकिन उसे लगता है कि वह आउट नहीं है तो वह डीआरएस यानी डिसीजन रिव्यू सिस्टम (DRS) का इस्तेमाल कर सकता है। ऐसा तब भी होता है कि गेंदबाज को लगता है कि बल्लेबाज आउट है और अंपायर ने आउट नहीं दिया है। लेकिन विमेंस प्रीमियर लीग में अलग वजह से डीआरएस लिया गया।

वाइड के खिलाफ डीआरएस

मुंबई इंडियंस की टीम ने गुजरात जायंट्स के खिलाफ वाइड के खिलाफ डीआरएस लिया। मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने गुजरात की पारी के 13वें ओवर की आखिरी गेंद पर वाइड कॉल को चुनौती दी। साइका इशाक की गेंद बल्लेबाजी कर रहीं मोनिका पटेल के ग्लब्स पर लगी। लेकिन मैदानी अंपायर ने इसे वाइड करार दिया। हरमनप्रीत कौर ने इसके खिलाफ DRS लेने का फैसला किया, जिससे दर्शक दंग रह गए। थर्ड अंपायर ने रिप्ले देखने के बाद मैदानी अंपायर के फैसले को पलट दिया।

कमेंट्री पर हर्षा भोगले ने बाद में साफ किया, टीमों के पास WPL में नो-बॉल और वाइड के खिलाफ भी डीआरएस लेने की सुविधा है। प्रत्येक टीम के पास दो असफल डीआरएस उपलब्ध होंगे, जिनका उपयोग ‘आउट’ या ‘नॉट आउट’ कॉल के साथ-साथ वाइड और नो-बॉल के लिए किया जा सकता है। भोगले के साथ कमेंट्री कर रहीं मेल जोन्स ने कहा कि मैंने पहले ऐसा कुछ नहीं देखा।

मुंबई को मिली आसान जीत

मुंबई इंडियंस ने इस मैच को 143 रनों के बड़े अंतर से अपने नाम किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए हरमनप्रीत कौर की टीम ने 5 विकेट पर 207 रन ठोक दिये। कप्तान के बल्ले से 65 रनों की तूफानी पारी निकली। जवाब में गुजरात जायंट्स की टीम सिर्फ 64 रन ही बना सकी। टीम की चार बल्लेबाज तो खाता भी नहीं खोल पाईं।

WPL 2023: T-20 वर्ल्ड कप की निकाली भड़ास, हरमनप्रीत कौर ने रच दिया इतिहासGG vs MI Highlights : WPL में मुंबई इंडियंस की धमाकेदार शुरुआत, गुजरात को 143 रन से हरायाWPL 2023 में मुंबई इंडियंस की धमाकेदार शुरुआत, पहले 207 रन बनाए फिर गुजरात को सिर्फ 64 पर समेट दिया

Source link

Advertisement

Leave a Reply