स्टेरॉयड लेने वाले पहलवानों पर शिकंजा कसा जाएगा। इसके लिए भारतीय कुश्ती संघ ने कड़ा फैसला लिया है। स्टेरॉयड लेने वालों पहलवानों की निगरानी के लिए अब अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। वह खुफिया तरीके से निगरानी कर अपनी रिपोर्ट पेश करेंगे। इसके लिए स्टेरॉयड लेने वाले पहलवानों की वीडियो बनाई जाएगी। इसके साथ ही अन्य सबूत जुटाए जाएंगे। ऐसा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष एवं सांसद बृजभूषण शरण ने स्टेरॉयड लेने वाले पहलवानों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी कर ली है। उन्होंने इसे लेकर पत्र भी जारी किया है। उनका कहना है कि इस वर्ष हुई कई महत्वपूर्ण प्रतियोगिताओं में सामने आया है कि बहुत से पहलवान इंजेक्शन से स्टेरॉयड ले रहे हैं।
चंडीगढ़, झारखंड, केरल, हरियाणा व दिल्ली आदि स्थानों पर हुई प्रतियोगिताओं में सामने आया कि शौचालयों में इंजेक्शन व सिरिंज काफी मात्रा में मिली है। ऐसे में अब भारतीय कुश्ती संघ इसे लेकर कार्रवाई करेगा। कुश्ती संघ की तरफ से अधिकारियों की खुफिया तौर पर ड्यूटी लगाई जाएगी। वह यह देखेंगे कि जहां पर प्रतियोगिता हो रही है वहां पर कोई पहलवान स्टेरॉयड न ले रहा हो।
वह उनकी गुप्त रूप से वीडियो बनाने के साथ ही अन्य सबूत भी जुटाएंगे। इसके बाद उन सबूतों के आधार पर स्टेरॉयड लेने वाले पहलवानों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने अन्य पहलवानों से भी अपील की कि अगर कोई पहलवान उनके सामने स्टेरॉयड लेता है तो उसका वीडियो बनाकर उन्हें उपलब्ध कराएं। ऐसा करने वाले पहलवानों को समझाने के साथ ही उनकी पहचान भी उजागर नहीं की जाएगी।
कुश्ती के खिलाड़ियों को स्टेरॉयड का इस्तेमाल किसी सूरत में नहीं करने दिया जाएगा। इसके लिए लगातार बेहतर पहल की जाएगी। अब अधिकारियों की टीम बनाकर इसकी निगरानी कराई जाएगी और सुबूत जुटाए जाएंगे। -विनोद तोमर, सहायक सचिव, भारतीय कुश्ती संघ
विस्तार
स्टेरॉयड लेने वाले पहलवानों पर शिकंजा कसा जाएगा। इसके लिए भारतीय कुश्ती संघ ने कड़ा फैसला लिया है। स्टेरॉयड लेने वालों पहलवानों की निगरानी के लिए अब अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। वह खुफिया तरीके से निगरानी कर अपनी रिपोर्ट पेश करेंगे। इसके लिए स्टेरॉयड लेने वाले पहलवानों की वीडियो बनाई जाएगी। इसके साथ ही अन्य सबूत जुटाए जाएंगे। ऐसा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष एवं सांसद बृजभूषण शरण ने स्टेरॉयड लेने वाले पहलवानों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी कर ली है। उन्होंने इसे लेकर पत्र भी जारी किया है। उनका कहना है कि इस वर्ष हुई कई महत्वपूर्ण प्रतियोगिताओं में सामने आया है कि बहुत से पहलवान इंजेक्शन से स्टेरॉयड ले रहे हैं।
चंडीगढ़, झारखंड, केरल, हरियाणा व दिल्ली आदि स्थानों पर हुई प्रतियोगिताओं में सामने आया कि शौचालयों में इंजेक्शन व सिरिंज काफी मात्रा में मिली है। ऐसे में अब भारतीय कुश्ती संघ इसे लेकर कार्रवाई करेगा। कुश्ती संघ की तरफ से अधिकारियों की खुफिया तौर पर ड्यूटी लगाई जाएगी। वह यह देखेंगे कि जहां पर प्रतियोगिता हो रही है वहां पर कोई पहलवान स्टेरॉयड न ले रहा हो।
वह उनकी गुप्त रूप से वीडियो बनाने के साथ ही अन्य सबूत भी जुटाएंगे। इसके बाद उन सबूतों के आधार पर स्टेरॉयड लेने वाले पहलवानों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने अन्य पहलवानों से भी अपील की कि अगर कोई पहलवान उनके सामने स्टेरॉयड लेता है तो उसका वीडियो बनाकर उन्हें उपलब्ध कराएं। ऐसा करने वाले पहलवानों को समझाने के साथ ही उनकी पहचान भी उजागर नहीं की जाएगी।
कुश्ती के खिलाड़ियों को स्टेरॉयड का इस्तेमाल किसी सूरत में नहीं करने दिया जाएगा। इसके लिए लगातार बेहतर पहल की जाएगी। अब अधिकारियों की टीम बनाकर इसकी निगरानी कराई जाएगी और सुबूत जुटाए जाएंगे। -विनोद तोमर, सहायक सचिव, भारतीय कुश्ती संघ