Advertisement
Advertisement
आजम खान के कंधे से सीधा जमीन पर गिरे हसन अलीक्वेटा ग्लेडियेटर्स और इस्लामाबाद यूनाइटेड के बीच खेले गए मुकाबले में इस्लामाबाद की फील्डिंग के दौरन हसन अली ने टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज आजम खान के कंधे पर चढ़ने की कोशिश की। वह अचानक से आजम खान के ऊपर चढ़ गए। लेकिन वह ज्यादा देर तक उनके कंधे पर नहीं बैठ पीए। क्योंकि जब हसन ने ऐसा किया तो आजम इस चीज के लिए बिल्कुल तैयार नहीं थे। आजम ने हसन के ऐसा करने के फौरन बाद उन्हें जमीन पर फेक दिया, जिसके बाद आजम हंसते हुए नजर आए। वहीं सोशल मीडिया पर दोनों खिलाड़ियों का यह मजेदार वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
इस्लामाबाद ने 2 विकेट से जीता रोचक मैच
इस्लामाबाद यूनाइटेड के कप्तान शादाब खान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था, जिसके चलते क्वेटा ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 179 रन बोर्ड पर लगाए थे। क्वेटा के लिए मुहम्मद नवाज (52), नजीबुल्लाह जादरान (59) और उमर अकमल ने 14 गेंदों में नाबाद 43 रन बनाकर अहम भूमिका निभाई। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी इस्लामाबाद यूनाइटेड ने 3 गेंदें और 2 विकेट शेष रहते हुए मुकाबला अपने नाम कर लिया।
Advertisement