हीरो इलेक्ट्रिक के नए स्कूटर की कीमतें-
हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा सीएक्स 2.0 (सिंगल बैटरी) की कीमत 85 हजार रुपये
हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा सीएक्स5.0 (डुअल बैटरी) की कीमत- 95 हजार रुपये
हीरो इलेक्ट्रिक निक्स सीएक्स5.0 की कीमत- 1,05,000 रुपये से लेकर 1,30,000 रुपये तक
Hero Electric Optima CX5.0 की खास बातें

हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा सीरीज के इस अपडेटेड मॉडल में 5जी टेस्टेड बॉडी और जर्मन ईसीयू टेक्नॉलजी के साथ ही सेफ शॉर्टर ब्रेकिंग जैसी नई खूबियां मिलती हैं। बाद बाकी इसमें 2 किलोवॉट की बैटरी लगी है, जिसे फुल चार्ज होने में 4.5 घंटे लगते हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक बार में फुल चार्ज कर आप 89 किलोमीटर तक की दूसरी तय कक सकते हैं। 93 किलोग्राम वजनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 48 किलोमीटर प्रति घंटे तक की है और इसका ग्राउंड क्लियरेंस 165 एमएम का है। हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा सीएक्स5.0 को कंपनी ने 7 साल की मैकेनेकिल वॉरंटी, 3 साल सर्विस फ्री और बैटरी के साथ ही इलेक्ट्रिकल्स पर 4 साल तक की वॉरंटी के साथ पेश किया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में रिवर्स रोल प्रोटेक्शन, ड्राइव मोड लॉक, साइडड स्टैंड सेंसर और बैटरी सेफ्टी अलार्म जैसे जरूी सेफटी फीचर्स दिए गए हैं।
Hero Electric Optima CX2.0 की खास बातें

हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा सीएक्स2.0 स्कूटर में 3 किलोवॉट की लिथिम बैटरी लगी है और इसका इलेक्ट्रिक मोटर 1.9 किलोवॉट तक का पावर जेनरेट करता है। 48 Kmph की टॉप स्पीड वाले इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को फुल चार्ज होने में 4.5 घंटे लगते हैं और सिंगल चार्ज पर यह 89 किलोमीटर तक चल सकती है। हीरो इलेक्ट्रिक के इस स्कूटर में 165 एमएम का ग्राउंड क्लियरेंस मिलता है। बाद बाकी इसमें साइड स्टैंड सेंसर, बैटरी सेफ्टी अलार्म, रिवर्स रोल प्रोटेक्शन और ड्राइव मोड लॉक जैसे सेफ्टी फीचर्स भी हैं। हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा सीएक्स2.0 पर 7 साल की मैकेनिकल वॉरंटी और 4 साल की वॉरंटी बैटरी और इलेक्ट्रिकल्स पर है।
Hero Electric NYX CX5.0 की खास बातें

हीरो इलेक्ट्रिक निक्स सीएक्स5.0 स्कूटर में 5जी टेस्टेड बॉडी के साथ ही जर्मन ईसीयू टेक्नॉलजी का इस्तेमाल किया गया है। इसमें 3 किलोवॉट की बैटरी लगी है और इसका इलेक्ट्रिक मोटर 1.9 किलोवॉट पिक पावर जेनरेट करता है। हीरो इलेक्ट्रिक के इस स्कूटर को एक बार फुल चार्ज करने पर 113 किलोमीटर तक चला सकते हैं। वहीं, इसकी टॉप स्पीड 48 किलोमीटर प्रति घंटे कती है। हीरो इलेक्ट्रिक निक्स के इस अपडेटेड मॉडल को फुल चार्ज होने में 3 घंटे लगते हैं। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 175 एमएम का है। इसमें बैटरी सेल्फी अलार्म, ड्राइव मोड लॉक, रिवर्स रोल प्रोटेक्शन और साइड स्टैंड सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं।
हीरो इलेक्ट्रिक ने अब तक 6 लाख इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे

हीरो इलेक्ट्रिक के सीईओ सोहिंदर गिल ने कहा है कि इंडियन कस्टमर्स की जरूरतों का खास खयाल रखते हुए हम एसफिसिएंसी और सेफ्टी पर जोर देते हैं। इन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में बैटरी पावर थोड़ा भी जाया नहीं होती और ऐसे में ये वेन्यू फॉर मनी हैं। वहीं, हीरो इलेक्ट्रिक के मैनेजिंग डायरेक्टर नवीन मुंजाल ने कहा कि बीते 15 वर्षों के दौरान हीरो इलेक्ट्रिक ने ईवी ईकोसिस्टम को मजबूत करने के साथ ही कार्बन एमिशन को कम करने में उल्लेखनीय योगदान दिया है। यहां बता दें कि हीरो इलेक्ट्रिक ने अब तक 6 लाख से ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेच दिए हैं और देशभर में इसके टचपॉइंट्स हैं।