Advertisement

Advertisement

Harley Davidson X440 launch: हीरो मोटोकॉर्प जल्दी ही मेड इन इंडिया हार्ले-डेविडसन लेकर आएगी। और अब कंपनी ने हार्ले-डेविडसन बाइक को पेश कर दिया है जोकि Harley Davidson X440 के नाम से आई है।


Harley Davidson X440:
पिछले काफी समय से देश में खबरें आ रही थी कि हीरो मोटोकॉर्प जल्दी ही मेड इन इंडिया हार्ले-डेविडसन लेकर आएगी। और अब कंपनी ने हार्ले-डेविडसन बाइक को पेश कर दिया है जोकि Harley Davidson X440 के नाम से आई है। आपको बता दें कि हीरो मोटोकॉर्प और हार्ले डेविडसन की पार्टनरशिप के तहत इस नए और पहले मॉडल को पेश किया गया है।

इस नई बाइक का डिजाइन और इसके फीचर्स आपको यकिनन पसंद आ सकते हैं। जो तस्वीरें सामने आई हैं उन्हें देखकर यही अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसका डिजाइन हार्ले की अन्य बाइक्स की तरह है, यानी डिजाइन में बहुत ज्यादा नयापन नहीं है, यह शायद इसलिए भी किया गया है ताकि हार्ले का ओरिजिनल डिजाइन कायम रहे…

Source link

Advertisement