Hero MotoCorp To Collaborate With US-based Zero Motorcycles On Premium Electric Bikes Share Jumps

0
39
Hero MotoCorp To Collaborate With US-based Zero Motorcycles On Premium Electric Bikes Share Jumps
Advertisement

Hero MotoCorp का मकसद सभी सेगमेंट में ग्राहकों की मांग को पूरा करना है.

Advertisement

नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी दोपहिया कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने महंगी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के निर्माण एवं इससे जुड़े अन्य सहयोग के लिए अमेरिका की कंपनी जीरो मोटरसाइकिल (Zero Motorcycles) के साथ करार किया है. हीरो मोटोकॉर्प ने एक बयान में सोमवार को इस बात की जानकारी दी है. कंपनी ने कहा कि इस करार के तहत पॉवर ट्रेन और इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल विकसित करने में जीरो की विशेषज्ञता के साथ ही हीरो मोटोकॉर्प का विनिर्माण पैमाने सहित विपणन का लाभ मिल सकेगा.

यह भी पढ़ें

कंपनी के निदेशक मंडल ने सितंबर 2022 में इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल और पॉवरट्रेन कंपनी जीरो मोटरसाइकिल में छह करोड़ डॉलर के इक्विटी निवेश को मंजूरी दी थी. हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी पवन मुंजाल ने कहा, ‘‘वाहन क्षेत्र में सतत स्वच्छ प्रौद्योगिकी के दौर को शुरू करने की दिशा में हमारी यात्रा में जीरो मोटरसाइकिल के साथ यह साझेदारी एक अहम पड़ाव है.”

कुछ दिनों पहले हीरो मोटोकॉर्प  ने की अगले डेढ़ से दो साल में अपनी इलेक्ट्रिक टू-विगीलर सेगमेंट का विस्तार करने की योजना का खुलासा किया था. इसके पीछे कंपनी का मकसद सभी सेगमेंट में ग्राहकों की मांग को पूरा करना है. इसके लिए कंपनी नए प्रोडक्ट मार्केट में पेश करने वाली है. 

हीरो मोटोकॉर्प इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मार्केट में बजाज चेतक, टीवीएस आईक्यूब, एथर एनर्जी, हीरो इलेक्ट्रिक और ओला इलेक्ट्रिक को कढ़ी टक्कर दे रही है. पिछले साल अक्टूबर में हीरो मोटोकॉर्प ने विडा वी1 इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया था. इसे दो वैरिएंट प्रो और प्लस में पेश किया गया था.

इस साझेदारी की खबर के बाद हीरो मोटोकॉर्प के शेयर 2 बजे के करीब 15.75  अंक यानी 0.64% की तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे.

Featured Video Of The Day

VIDEO: बाल-बाल बचे येदियुरप्पा, लैंडिंग के वक्त हवा में लड़खड़ाया हैलीकॉप्टर

Source

Advertisement

Leave a Reply