दाम बढ़ाने के पीछे इनपुट कॉस्ट को इस बार भी कारण माना गया है और इसका बोझ हर बार की तरह ग्राहकों पर ही पड़ेगा। इससे पहले कंपनी ने इस साल अप्रैल में भी वाहनों की कीमत में बढ़ोतरी कर दी थी, तब हर रेंज की बाइक्स और स्कूटर की कीमतों में 2000 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई थी। कीमतों में इजाफा होने के बाद कंपनी की सेल पर कितना असर पड़ेगा, इसकी जानकारी जुलाई महीने में कंपनी की सेल्स रिपोर्ट में पता चल जाएगा। इस समय कंपनी के पास एंट्री लेवल बाइक्स से लेकर प्रीमियम पावरफुल इंजन वाली बाइक्स भी मौजूद हैं। यानी आप अपनी जरूरत के हिसाब से इनका चुनाव कर सकते हैं।
अभी खरीदने में है फायदा
अगर आप चाहते हैं कि बढ़ती कीमतों का बोझ आप पर न पड़े तो आपको इसी महीने कंपनी की बाइक या स्कूटर को खरीद लेना चाहिए, ऐसे में आपकी बचत होगी। पिछले हफ्ते ही हीरो ने अपने वाहनों पर सबसे कम डाउन पेमेंट, कम रेट ऑफ़ इंटरेस्ट और कैशबैक का ऑफर पेश किया था। फ़िलहाल यह ऑफर उपलब्ध नहीं है। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी कुछ नए ऑफर्स ग्राहकों के सामने पेश कर सकती है ।